Spiti Valley: 'कोल्ड डेजर्ट' से हो जाएगा प्यार, 15k में यूं प्लान करें बजट

Spiti Valley Travel Guide: हिमाचल प्रदेश के कोल्ड डेजर्ट, स्पीति वैली की खूबसूरती और एडवेंचर से भरपूर यात्रा का प्लान करें! इस आर्टिकल में जानें स्पीति घूमने का सही समय, बजट, और ट्रिप की जानकारी हम आपके लिए लेकर आए हैं। 

ट्रेवल डेस्क। पहाड़ पर घूमना हर किसी को पसंद होता है, अगर आप भी उत्तराखंड-हिमाचल प्रदेश की पॉपुलर हिलस्टेशन घूम के बोर हो गए हैं तो इस बार क्यों न स्पीति वैली का प्लान बनाया जाए। जिसे हिमाचल प्रदेश का कोल्ड डेजर्ट भी कहा जाता है। यहां पर आप शानदार व्यू के साथ लेक और कई टॉप डेस्टिनेशन का मजा ले सकते हैं। ये घाटी 12500 फीट की ऊंचाई पर है। पहाड़ों से चारों तरफ से घिरी इस जगह पर मौसम हमेशा ठंडा रहता है, वहीं सर्दी के मौसम में तो यहां जाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कैसे आप स्पिति वैली पहुंच सकते हैं और इसके लिए कितने बजट की जरूरत पड़ेगी। जिसके बारे  में खुद ट्रेवलर ब्लॉगर आरुषी गोयल ने बताया है- 

 

1) कितने दिन में घूमें स्पीति वैली ( How many days are enough for spiti valley) 

अगर आप भी स्पीति वैली घूमना चाहते हैं तो इसके लिए लगभग 7 दिन तो जरूर होना चाहिए। आप स्पीति वैली के लिए दिल्ली से सीधा शिमला के बस पकड़े। जहां आप 7-8 घंटे तक पहुंच जाएंगे। इसके बाद आप काफू पहुंचे,वहां से टैक्सी या बस लेकर संगाला पहुंचे और यहां पर होटल लेकर रात में स्टे करें।

2) स्पीति वैली में घूमने की जगह (Best Places to visit in spiti valley) 

3) स्पीति घूमने का सही वक्त (Best Time to travel Spiti Valley) 

अगर आप भी स्पीति वैली घूमना चाहते हैं, इसके लिए ये डिपेंड करता है कि आप किस मौसम में जा रहे हैं। वैसे तो मार्च से जून तक का टाइम बेस्ट माना जाता है, हालांकि आपको ठंड पसंद हैं तो सितंबर से लेकर दिसंबर तक जा सकते हैं। वहीं ज्यादा क्राउड से बचना है तो सिंतबर-अक्टूबर का महीना घूमने के लिए सबसे सही वक्त माना जाता है।

4) स्पीति में खाने-रहने का बजट (Stay-food budget Spiti Valley) 

स्पीति वैली में बजट के अकॉर्डिंग कई लग्जरी होम स्टे से लेकर नॉर्मल स्टे भी मिल जाएंगे। जो काफी किफायती है। वहीं, कई जगह तो खाना बनाने की सुविधा भी होती है, अगर आप खाना नहीं बनाना चाहते हैं तो लोकल भोजनालय मे खाना खा सकते हैं। स्पीति वैली आने पर मोमोज, थुकपा और बटर टी जैसे स्थानीय व्यंजनों का लुत्फ उठाए। यहां आप 150-250 रुपए में खाना सकते हैं।

5) स्पीति वैली घूमने का बजट (Spiti Valley Budget 2024) 

अगर आप एक किफायती यात्रा करने चाहते हैं तो 15-20 हजार के अंदर सोलो ट्रिप प्लान कर सकते हैं। जहां ट्रांसपोर्ट के लिए 3-5 हजार रुपए, रहने के लिए लगभग 4-7 हजार रुपए, खाने और नाश्ते पर 3-4 हजार रुपए, ट्रेवल और एक्टीविटीज के लिए 2-3 हजार के लिए और विवध के 1000 रुपए। ऐसे में आप 15-20 हजार के अंदर स्पीति वैली घूम सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Mumbai Beaches: मुंबई की शान हैं ये 10 बीच, आप भी करें एक्सप्लोर

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna