
ट्रेवल डेस्क। जिन्हें घूमना पसंद हैं वह दुनिया के हर आलीशान होटल में रुकने सपना देखते हैं। चाहे वह कितना महंगा ही क्यो न हो। ऐसे में बीते कुछ सालों से कैप्सूल होटल का चलन बढ़ गया है। भारत में ये चीज भले ही नई हो लेकिन अमेरिका, जापान, नीदरलैंड समेत कई देशों में ये आज लोगों की लाइफलाइन बन चुका है। ये एक तरह से पॉड होटल होते हैं। जहां पलंग के आकार का रूम होता है। यहां पर हर लग्जरी सुविधा मौजूद होती है जो बड़े-बड़े आलीशान होटलों में दी जाती हैं। खास बात ये है कि इनका किराया ज्यादा नहीं होता और ये हर वर्ग के लोगों के लिए अफॉर्डेबल होते हैं। तो चलिए जानते हैं कि दुनिया के सबसे छोटे कैप्सूल होते कहां और ये कैसे दिखते हैं।
1) जापान में नाइन हार्स कैप्सूल होटल (Nine Hours Capsule Hotels in Japan)
जापान के हर शहर में कैप्सूल होटल आराम से मिल जांयेंगे। यहां पर नाइन हार्स कैप्सूल होटल की लंबी चेन है। जिसके केवल जापान में 13 से ज्यादा होटल स्थित है। यह होटल रूम छोटे जरूर होते हैं। लेकिन इनकी डिजाइन काफी एट्रेक्टिव और फर्श दिशात्मक एरोज के अनुसार तैयार की जाती है। ये बिल्कुल स्पेस स्टेशन जैसा लगता है। हालांकि इस होटल में केवल 9 घंटे तक स्टे किया जाता जा सकता है। जहां नहाने के लिए 1 घंटे, सोने के लिए 7 घंटे और सुबह तैयार होने के लिए 1 घंटा दिया जाता है। जापान में जो लोग दोपहर में नींद लेना चाहते हैं वह इसे इसे किराये पर ले सकते हैं। इसका किराया 4-7 डॉलर के बीच में होता है।
2) क्लिंब टू द स्काई ( Climb to the sky Hotel in Peru)
दूसरे नंबर पर पेरू स्थित क्लिंब टू द स्काई कैप्सूल होटल का नाम आता है। यहां जाना हर किसी के बस की बात नहीं है। ये एक खड़ी पहाड़ियों पर बना सुईट है। जहां पहुंचने के लिए कार-बाइक नहीं बल्कि 400 मीटर की खड़ी चढ़ाई चढ़नी पड़ती है। यहां केवल एडवेंचर लोग ही जा सकते हैं। जिन्हें ऊंचाई से डर लगता है ये जगह उनके लिए नहीं है। हवा और पहाड़ी के बीच बने इसे होटल से सनराइज और सनसेट देखना का मजा ही कुछ और है।
3) कोलंबो स्थित ट्यूबो होटल ( Tub hotel in Colombia)
कोलंबिया का टुयूबो होटल टूरिस्टों के दिल में अलग जगह रखता हैं। ये कोलंबिया के दूसरे सबसे बड़े रेगिस्तान से केवल 10 मिनट की दूरी पर है। ये से मिल्की वे का शानदार नजारा देखने को मिलता है। वहीं होटल की खूबसूरती में चार चांद लगाती है अनोखी संरचनाओं वाली चट्टाने। यहां पर 37 कैप्सूल कैंडी कलर रूम है। जहां एक डबल बेड आ सकता है। वहीं ये काफी ज्यादा अफॉर्डेबल होते हैं। छोटे से रूम में अटैच वॉशरूम भी दिया गया है। आप इस होटल में शानदार बगीचे,बार और प्रकृति के बीच बसे रेस्ट्रोरेंट का भी मजा उठा सकते हैं।
4) कनाडा स्थित फ्री स्पिरिट स्फीयर्स होटल (Free Spirit Spheres & Hanging Hotel in Canada)
नेचल लवर कनाडा के वैंकूवर द्वीप पर स्थित स्पिरिट स्फीयर्स होटल को विजिट कर सकते हैं। ये होटल प्रकृति के बीच अंडाकार डिजाइन में तैयार किये हैं। ये होटल 25 साल पहले इकोटूरिज्म को बढ़ावा दोने के लिए उद्देश्य ये बनाये गये थे। ये होटल बायोमिमिक्री थियोरी पर आधारित हैं। जिन्हें बड़े से गुठली या फली के आकार में तैायार किया है। यहां पर डबल बेड, डाइनिंगर सिंक जैसी कईसिविधाएय हैं। वहीं वॉशरूम तक जाने के लिए टूरिस्टों को पेड़ों पर बनी चीढ़ियां चढ़नी होगी। यहां पर ज्यादातर टूरिस्ट बर्फबारी के मौसम में आते हैं। जो बिल्कुल जन्नत का अहसास कराी है।
5) चीन स्थित ए बुक एट बेडटाइम (A Book at Bedtime hotel, China)
चाइना में आर्किटेक्चर का कोई जवाब नहीं है। जहां18वें फ्लोर पर ट्रेन चल सकती हैं तो वहां कैप्सूल होटल होना भी खास नहीं लेकिन चीन स्थित ट्रेडिशनल मिट्टी और वुड से बने फार्महाउस को 2019 में बेस्ट मेकओवर का अवॉऱ् मिल था। जहां इसे कैप्सूल होटल-हॉस्टल के तौर पर लोगों के लिए दोबारा खोला गया। यहां पर बांस से बने बुक शेल्फ के पीछे छोटे-छोटे सिंगल बेड दिये गए हैं। जहां पर लगभग 20 लोग सो सकते हैं। यहां पर जाना थोड़ा से मुश्किल लगता है लेकिन जो लोग कुछ नया एक्सपीरियंस करना चाहते हैं वह इसे विजिट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- बेहद खूबसूरत है पोलैंड, इस देश में ट्रवेल करने से पहले जानें IMP बातें...