Mother's Day 2025: मां के लिए नहीं खरीद पाएं Gift? इस तरह सेलिब्रेट करें ये दिन

Published : May 11, 2025, 10:54 AM IST

Mother's Day Celebration Ideas: दुनियाभर में 11 मई को मदर्स डे मनाया जा रहा है। हर कोई आज के दिन अपनी मां को खास गिफ्ट देता है हालांकि किसी कारण आप कुछ प्लान नहीं कर पाए हैं तो आडियाज काम आ सकते हैं।

PREV
15
लंच आउटिंग करें प्लान

संडे के दिन हर कोई फ्री होता है। आप उन्हें लंच डेट के साथ सरप्राइज कर सकते हैं। या फिर घर पर उनके मनपसंद चीजें बनाएं। साथ में एक जूस, फूल और सादगी मम्मी को खूब भाएगी। 

25
गिफ्ट करें हैंड रिटेन कार्ड

अगर ज्यादा क्रिएट नहीं हैं तो परेशान होने की बजाय आप हैंड रिटेन कार्ड दे सकते हैं। आजकल एक से बढ़कर एक कार्ड स्टेशनिरी शॉप पर मिल जाएंगे। इनका बजट भी ज्यादा नहीं होता है। 200-500 रु में बढ़िया कार्ड खरीदा जा सकता है। चाहें तो एक गुलाब का फूल भी एड कर सकते हैं।

35
मॉम्स के लिए वाउचर बॉक्स बनाएं

कागज पर रंग-बिरंगे वाउचर बनाएं – जैसे एक कप कॉफी पीने जाना, फिल्म देखना, या पार्लर जाना। बच्चों को भी इसमें शामिल करें और वादा करें कि इस दौरान आप बच्चों को संभाल लेंगे, ताकि माँ आराम से एंजॉय कर सकें। 

45
फिल्म मैराथन या घर पर डांस पार्टी

घर कुछ बड़ा इवेंट चाहते हैं तो घर पर उनकी दोस्तों और फैमिली मेंबर्स को बुलाकर फिल्म या फिर डांस पार्टी करें। ये मम्मी को खुश करने का सबसे आसान तरीका है। मां को पूरा परिवार एक साथ देखकर बहुत ज्यादा खुशी होगी। 

55
फूलों की डिलीवरी या होम स्पा किट

अगर आप कहीं बाहर हैं और मम्मी के लिए तोहफा भेजना चाहते हैं तो फूलों की डिलीवरी बेस्ट रहेगी। इसके साथ आप छोटा सा स्पा किट भी भेज सकते हैं। ताकि वह आज के दिन तमाम तरह की चिताएं छोड़ खुद पर ध्यान दे सकें। 

Read more Photos on

Recommended Stories