Black And White Suit: टीचर्स डे पर स्टाइल करें ब्लैक एंड व्हाइट सूट, देखें 7 डिजाइंस

Published : Sep 03, 2025, 02:11 PM IST
Black And White Suit Designs

सार

टीचर्स डे पर अगर आप साड़ी या कलरफुल सूट से अलग कुछ ट्राई करना चाहती हैं, तो फिर व्हाइट एंड ब्लैक सूट चुन सकती हैं। यहां पर कुछ डिजाइंस दिखा रहे हैं, जिसे आप ऑनलाइन खरीद सकती हैं। 

Suit Designs Idea: टीचर्स डे हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है, और यह दिन शिक्षक-शिक्षिकाओं के प्रति सम्मान और प्यार जताने का खास अवसर होता है। इस दिन फीमेल टीचर स्टाइलिश अंदाज में स्कूल आती हैं, जिसे देखकर छात्र भी इंप्रेस होते हैं। अगर आप इस बार अपने छात्रों पर एक सभ्य और स्टाइलिश छाप छोड़ना चाहती हैं, तो ब्लैक एंड व्हाइट सूट ट्राई कर सकती हैं। ब्लैक और व्हाइट का यह क्लासिक कॉम्बिनेशन हर मौके के लिए परफेक्ट माना जाता है। तो चलिए देखते हैं कुछ खूबसूरत डिजाइंस।

व्हाइट सूट विद ब्लैक एंब्रॉयडरी

यह ब्लैक एंड व्हाइट सूट बेहद क्लासी और एलीगेंट लुक देता है। सूट का बेस सफेद है और इसमें बारीक ब्लैक एम्ब्रॉयडरी के साथ सुंदर पैटर्न बनाए गए हैं, जो इसकी शोभा को बढ़ाते हैं। इसकी स्कैलप्ड बॉर्डर डिजाइन और मैचिंग डुपट्टा इसे और भी स्टाइलिश बनाते हैं। लंबे स्लीव और सिंपल कट के साथ यह सूट टीचर्स डे जैसे फॉर्मल या सेमी-फॉर्मल अवसरों के लिए परफेक्ट है। हल्के और कम एक्सेसरीज के साथ पहनने पर यह सूट एक क्लासी और ग्रेसफुल लुक देता है।

ब्लैक सलवार -सूट विद हैवी वर्क

ब्लैक बेस पर व्हाइट कलर की हैवी थ्रेड वर्क किया गया है। इसके साथ बॉटम पर व्हाइट लेस लगा कर इसे स्टाइलिश लुक दिया गया है। फुल स्लीव्स सूट के साथ ब्लैक प्लाजो पैंट परफेक्ट कॉम्बिनेशन लग रहा है। इस तरह का सूट आप 2-3 हजार के अंदर खरीद सकती हैं।

व्हाइट घेरेदार सूट विद ब्लैक दुपट्टा 

आप व्हाइट कलर के घेरेदार सूट भी टीचर्स डे पर ट्राई कर सकती हैं। इस सूट पर ब्लैक फ्लावर प्रिंट दिया गया है। जो काफी खूबसूरत लग रहा है। इसके साथ आप मैचिंग दुपट्टा या फिर ब्लैक ऑर्गेंजा दुपट्टा ट्राई कर सकती हैं। आप इस तरह का सूट सिलवा भी सकती हैं।

और पढ़ें: कम चांदी-ज्यादा मोती में बनवा लें ये ब्लैक बीड्स पायल, बिटिया रानी के पैरों की शोभा बढ़ाएं

ब्लैक एंड व्हाइट क्लासिक सूट डिजाइन

अगर आपको हैवी वर्क या फिर प्रिंट सूट पहनना पसंद नहीं हैं, तो इस तरह का ब्लैक एंड व्हाइट सूट खरीद सकती हैं। व्हाइट सूट के ऊपरी हिस्से पर ब्लैक टच दिया गया है। इसके साथ बॉटम पर ब्लैक पैपिन लगाया गया है। चूड़ीदार पजामी के साथ इस तरह के सूट स्टाइल कर सकती हैं। डेली वियर के लिए इस तरह के सूट परफेक्ट होते हैं।

इसे भी पढ़ें: ईद मिलाद पाएं मिनिमल सादगी, पहनें 5 ग्रीन-वाइट कॉम्बो सूट सेट

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

ठंड में भी शादी लुक रहेगा ऑन-फायर, ट्राई करें ये 5 स्टाइलिश वूलन ब्लाउज
शादी में चमकेंगी आप ही आप, पहनें राशि खन्ना सी सुंदर मिरर वर्क लहंगा