ईद मिलाद पाएं मिनिमल सादगी, पहनें 5 ग्रीन-वाइट कॉम्बो सूट सेट

Published : Sep 03, 2025, 01:22 PM IST
Eid Milad Outfit Ideas Green White Modest Salwar Suit Designs

सार

ईद मिलाद के मौके पर ग्रीन-वाइट कॉम्बो सूट पहनना सिर्फ फैशन का हिस्सा नहीं बल्कि यह आपकी सादगी, पवित्रता और परंपरा को भी खूबसूरती से फ्लॉन्ट करेगा। ऐसे सूट सेट न सिर्फ देखने में सुंदर लगते हैं बल्कि पहनने में भी बेहद कम्फर्टेबल रहते हैं।

ईद मिलाद का मौका सिर्फ इबादत और दुआओं का नहीं बल्कि अपने व्यक्तित्व को सादगी और शालीनता से संवारने का भी होता है। इस खास दिन पर भारी और ज्यादा ग्लैमरस ड्रेस से बचकर सिंपल और एलिगेंट आउटफिट पहनना सबसे बेस्ट माना जाता है। ऐसे में ग्रीन-वाइट कॉम्बो सूट सेट ईद मिलाद के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। यह न केवल आपको ट्रेडिशनल टच देगा बल्कि आपके लुक में शालीनता, ताजगी और ग्रेसफुल एलीगेंस भी जोड़ेगा। यहां देखें इस कॉम्बो में बेस्ट डिजाइंस जिनको आप ट्राई कर सकती हैं।

ग्रीन कुर्ता विद व्हाइट पैंट्स

सिंपल ग्रीन कॉटन कुर्ता के साथ व्हाइट स्ट्रेट पैंट्स का कॉम्बिनेशन ईद के दिन क्लासी और रिच लुक देता है। इसे आप मिनिमल ज्वेलरी और सिंपल फ्लैट्स या जूतियों के साथ पहन सकती हैं। चाहें तो डुपट्टा के साथ पारंपरिक टच लें या बिना डुपट्टा मॉडर्न फील क्रिएट करें।

और पढ़ें - 599Rs में लें Kurta-Pant Set, ऑफिस वॉर्डरोब के लिए बेस्ट ऑप्शन

व्हाइट कुर्ता विद ग्रीन दुपट्टा

अगर आप सादगी और एलिगेंस का बैलेंस चाहती हैं तो व्हाइट कुर्ता-पैंट्स सेट के साथ ग्रीन दुपट्टा परफेक्ट है। यह मिनिमलिस्टिक लुक न केवल आपको मॉडर्न लगेगा बल्कि बेहद गरिमामयी भी दिखेगा। दुपट्टे में लाइट बॉर्डर या गोटा-पट्टी का टच इसे और खास बना सकता है।

ग्रीन-वाइट प्रिंटेड सेट डिजाइंस

छोटे-छोटे प्रिंट्स या फ्लोरल पैटर्न वाले सूट सेट्स इस मौके पर बहुत अच्छे लगते हैं। यह लुक सादा और मॉडर्न दोनों लगता है। हल्के फैब्रिक जैसे कॉटन या शिफॉन में यह प्रिंटेड सेट आपको पूरे दिन आराम और एलिगेंस दोनों देगा।

और पढ़ें -  कम खर्च में ओणम बनाएं ग्रेसफुल, ट्राय करें 6 मिनिमल साड़ियां

एम्ब्रॉयडरी वर्क सूट

अगर आप सिंपल ड्रेस में हल्का फेस्टिव टच चाहती हैं तो व्हाइट कुर्ता पर ग्रीन थ्रेड या लाइट सीक्विन एम्ब्रॉयडरी चुनें। यह लुक ना केवल शालीन लगेगा बल्कि इसमें ईद की खुशियों का स्पेशल अहसास भी जुड़ जाएगा। सिंपल चांदी की ज्वेलरी इसके साथ बहुत खूबसूरत लगेगी।

ग्रीन अनारकली विद वाइट दुपट्टा

अगर आपको थोड़ा ग्रैंड लेकिन एलिगेंट फील चाहिए तो ग्रीन अनारकली सूट के साथ वाइट नेट या कॉटन दुपट्टा कैरी करें। यह कॉम्बिनेशन न केवल रॉयल टच देगा बल्कि ईद मिलाद की रूहानियत में भी परफेक्ट फिट बैठेगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कड़ाके की ठंड में भूल जाएंगे हीटर, इन ट्रिक्स से मिनटों में गर्म होगा कमरा, बिल आएगी ज़ीरो
2025 में ये 30+ बेबी नेम रहें बेहद पॉपुलर, देखें लिस्ट और जानें इनका अर्थ