गमले में इस तरह से उगाएं पपीता का पौधा, भर-भर कर आएंगे फल

Published : Sep 03, 2025, 12:49 PM IST
 papaya in Pots

सार

Papaya Gardening For Beginners: पपीता घर पर आसानी से उगाया जा सकता है। बीज से 8-12 महीने में पौधा फल देने लगता है। सही मिट्टी, खाद, टैप रूट कटिंग और हैंड पॉलिनेशन से पौधा हेल्दी और फलदार बनता है। 

Papaya Plant Growing Tips: पपीता (Papaya) एक ट्रॉपिकल फलदार पेड़ है जिसे सही तकनीक और देखभाल से घर पर आसानी से उगाया जा सकता है। नर्सरी से पौधा लाने के अलावा आप हाइब्रिड बीज या फिर घर के पपीते से निकले बीज से भी नया पौधा तैयार कर सकते हैं। इसे फलने-फूलने के लिए 10 से 26 डिग्री तापमान की जरूरत होती है। पपीते की खासियत है कि इसे सालभर उगाया जा सकता है, लेकिन फरवरी-मार्च और अक्टूबर-नवंबर का समय इसके लिए सबसे परफेक्ट माना जाता है। बीज से पौधा तैयार करने से लेकर फल आने तक लगभग 8 से 12 महीने का समय लगता है। तो चलिए बताते हैं, गमले में पपीता का पौधा कैसे तैयार कर सकते हैं।

बीज से पौधा तैयार करना

बीज लगाने के लिए 50% गार्डन मिट्टी और 50% कोकोपीट मिलाकर हल्का गीला कर लें। छोटे ग्रो बैग में यह मिट्टी भरकर आधा इंच गहरा छेद करें और उसमें बीज डाल दें। इसे ऐसी जगह रखें जहां सुबह की 2-3 घंटे धूप आती हो। करीब 16 दिन बाद अंकुर निकल आते हैं और 28 दिन में पौधा और बड़ा हो जाता है। अगर आप बीज वाली प्रक्रिया नहीं करना चाहते हैं, तो नर्सरी से हाइब्रिड पौधा ले सकते हैं।

टैप रूट काटने की तकनीक

जब पौधा थोड़ा बढ़ जाए तो उसे ग्रो बैग से निकालकर जड़ों को हल्के हाथ से साफ करें। आपको एक मोटी सी पतली जड़ दिखेगी जिसे टैप रूट कहते हैं। इसे सेनेटाइज किए हुए ब्लेड या कैची से काट दें और उस पर दालचीनी या हल्दी पाउडर लगाएं। इससे पौधा तेजी से बढ़ेगा और फीमेल होने की गारंटी भी मिलेगी। यह प्रक्रिया सुबह या शाम को ही करें। फिर पौधे को छोटे गमले में लगाकर कुछ दिन छायादार जगह पर रखें। लगभग 43 दिन बाद तना मोटा हो जाएगा और पौधे को बड़े कंटेनर (24 इंच चौड़ा, 18 इंच गहरा) में ट्रांसफर करें।

बड़े गमले में पौधे को करें ट्रांसप्लांट

अब बारी है प्लांट को बड़े गमले में ट्रांसफर करने के लिए। इसके लिए आप 24 इंच चौड़ा और 18 इंच गहरा गमला लें। छोटे गमले में पौधा बड़ा नहीं होगा। कंटेनर के लिए 50% गार्डन मिट्टी, 30% वर्मीकंपोस्ट और 20% बालू मिलाकर मिट्टी तैयार करें। गमले में इस मिट्टी को भरकर पपीते के पौधे को ट्रांसफर करें। इसे जहां 3-4 घंटे की धूप आती है, वहां पर गमले को रख दें।

और पढ़ें: मिनी गार्डन में जरूर लगाएं 7 प्लांट, घर बैठे पाएं आयुर्वेदिक इलाज

खाद देना जरूरी

चूकी प्लांट गमले में हैं, इसलिए इसे हर महीने खाद देना जरूरी होता है। मिट्टी को ढीला करके इसमें गोबर का खाद जरूर डालें। इसके अलावा ऑर्गेनिक खाद भी डालें। इससे पौधा तेजी से बढ़ता है। पपीता में ज्यादा पानी ना डालें। जब ऊपर की मिट्टी सूखी नजर आए तभी पानी डालें।

हैंड पॉलिनेशन से फल लगाना

पपीते में फूल आने के बाद हैंड पॉलिनेशन ((Hand pollination) करना जरूरी है। इसके लिए एक छोटे मेकअप ब्रश का इस्तेमाल करें। फीमेल फूलों में परागकण डालने से फल आसानी से लग जाते हैं, जो प्राकृतिक रूप से गिर जाते थे। 8 से 12 महीने में प्लांट में फल खाने लायक हो जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: लहसुन हेल्थ के लिए रामबाण, लेकिन ऐसे खाने से नहीं मिलता कोई फायदा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कड़ाके की ठंड में भूल जाएंगे हीटर, इन ट्रिक्स से मिनटों में गर्म होगा कमरा, बिल आएगी ज़ीरो
2025 में ये 30+ बेबी नेम रहें बेहद पॉपुलर, देखें लिस्ट और जानें इनका अर्थ