पतली लड़कियां भी दिखेंगी ग्लैमरस, स्टाइल करें राधिका आप्टे से आउटफिट

Published : Sep 02, 2025, 08:57 PM IST
Radhika Apte inspired outfits for thin girl fashion

सार

Radhika Apte Stylish Dresses for Slim Girls: पतली हैं और समझ नहीं आता कि क्या पहनें तो आप राधिका आप्टे के आउटफिट से इंस्पीरेशन ले सकती हैं। राधिका आप्टे से आउटफिट पहन, लगेंगी एक्ट्रेस की तरह क्लासी और स्टाइलिश। 

Radhika Apte Inspired Outfits for Thin Girl: पतली लड़कियों को अक्सर लगता है कि उनके पास पहनने के लिए ज्यादा ऑप्शन नहीं हैं या जो पहनती हैं उसमें उनका लुक फ्लैट या ज्यादा स्लीम लगता है। लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे इस बात का बेहतरीन एक्जाम्पल सेट करती हैं कि सही आउटफिट स्टाइल करने के बाद पतली लड़कियां भी उतनी ही ग्लैमरस और कॉन्फिडेंट लग सकती हैं। बाकी सेलेब्स के मुकाबले राधिका आप्टे का स्टाइल सिंपल, क्लासी और बोल्ड का परफेक्ट मिक्स है। ऐसे में अगर आप भी अपने पतलेपन से परेशान है और लगता है कि आपके लिए कोई आउटफिट ही नहीं बना है, तो ट्राई करें राधिका के ये स्टाइलिश आउटिफट।

पतली लड़कियां पहनें राधिका आप्टे की तरह क्लासी आउटफिट (Radhika Apte Stylish Outfits for Slim Girls)

साड़ी में पाएं स्लिम फिट और एलीगेंट लुक

राधिका आप्टे की सबसे खूबसूरत बात यह है कि वे साड़ी को बेहद क्लासी अंदाज में कैरी करती हैं। पतली लड़कियां अगर हल्की सिल्क, शिफॉन या जॉर्जेट की साड़ी पहनें तो उनका लुक और भी निखर कर आता है। इसके साथ डीप नेक या स्लीवलेस ब्लाउज स्टाइल किया जाए तो पर्सनैलिटी और ज्यादा स्टाइलिश लगेगी। 

इसे भी पढ़ें- सांवली सूरत पर मर मिटेंगे सैयां, पहनें Radhika Apte से 6 ब्लाउज

लेडी बॉस लुक के लिए ब्लेजर-पैंट स्टाइल

ऑफिस या पार्टी में पतली लड़कियों के लिए राधिका आप्टे का ब्लेजर पैंट और शर्ट लुक काफी इंस्पायरेबल है। सही फिटिंग का ब्लेजर और ट्राउजर पहनने से फिगर बैलेंस्ड दिखता है और पर्सनैलिटी प्रोफेशनल लगती है। हाई हील्स और मिनिमल ज्वेलरी के साथ यह आउटफिट लड़कियों को लेडी बॉस वाली वाइब देता है।

ऑफ-शोल्डर टॉप एंड ट्राउजर

पतली लड़कियों को अगर थोड़ा बोल्ड लुक ट्राय करना है तो राधिका आप्टे का ऑफ-शोल्डर या ट्यूब टॉप के साथ ट्राउजर लुक परफेक्ट है। यह आउटफिट शरीर को शेप में दिखाता है और साथ ही पतली बॉडी को और स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक देता है। इसे किसी ब्रंच पार्टी या कैजुअल आउटिंग के लिए कैरी किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- एक फूल सूखे बालों की पलट देगा काया! Radhika Apte के हेयर केयर टिप्स

मिड-लेंथ ड्रेस से पाएं फ्रेश और चिक स्टाइल

मिड-लेंथ ड्रेस  न सिर्फ हेल्दी लोगों को सूट करता है बल्कि पतली लड़कियों पर भी ये स्टाइलिश लगता है। पतली लड़कियां अगर बटन डिटेलिंग और फैब्रिक बेल्ट वाली मिड-लेंथ ड्रेस पहनें तो उनका फिगर बैलेंस्ड दिखता है, साथ ही ज्यादा स्लिम भी नहीं दिखेंगी। यह ड्रेस कैजुअल डेट, शॉपिंग या फ्रेंड्स गेट-टुगेदर के लिए ट्राई कर सकती हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

फ्रंट छोड़ बैक का करेंगे दीदार, लंबे बालों में लगाएं 6 यूनिक एक्सेसरीज
कड़ाके की ठंड में भूल जाएंगे हीटर, इन ट्रिक्स से मिनटों में गर्म होगा कमरा, बिल आएगी ज़ीरो