एक फूल सूखे बालों की पलट देगा काया! Radhika Apte के हेयर केयर Tips
Health Oct 17 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
राधिका आप्टे के हेयर केयर टिप्स
बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे अपने बालों की खूबसूरती के लिए घरेलू नुस्खे अपनाती हैं। उन्हें बालों और चेहरों की केयर के लिए केमिकल प्रोडक्ट से ज्यादा होम रेमेडीज पसंद हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बालों के लिए गुड़हल का फूल
राधिका ने वोग को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह अपने बालों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए गुड़हल के फूल का इस्तेमाल करती हैं। गुड़हल का इस्तेमाल बालों की खोई खूबसूरती को वापस लाता है।
Image credits: pinterest
Hindi
हिबिस्कस जैल से बालों को पोषण
राधिका आप्टे स्कैल्प में हिबिस्कस जैल लगाती हैं जो हेयर केयर का नया तरीका साबित हो सकता है। आपको आसानी से ऑनलाइन गुड़हल का जैल मिल जाएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
गुड़हल और दही का हेयर मास्क
हिबिस्किस के साथ दही मिलाकर हेयर मास्क बना सकते हैं। इससे सुखे और उलझे हुए बालों को सॉफ्ट बनाने में मदद मिलेगी। करीब 30 मिनट तक हेयर मास्क बालों में लगाकर बाद में शैंपू से धो लें।
Image credits: pinterest
Hindi
गुड़हल और मेथी का हेयर मास्क
आयरन और प्रोटीन से भरी मेथी को आप सुखे स्कैल्प में लगाएंगे तो इससे आपके बाल घने हो जाएंगे। चार से छह फूलों को 2 चम्मच मेथी दाने के साथ पीस लें। अब बालों की जड़ों में पेस्ट लगाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
गुड़हल और नारियल का तेल
गुड़हल और नारियल के तेल को साथ में मिलाकर बालों में लगाने से जरूरी पोषण मिलता है। जिन लोगों के ज्यादा बाल टूटते हैं वो राधिका आप्टे के DIY हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।