बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे अपने बालों की खूबसूरती के लिए घरेलू नुस्खे अपनाती हैं। उन्हें बालों और चेहरों की केयर के लिए केमिकल प्रोडक्ट से ज्यादा होम रेमेडीज पसंद हैं।
राधिका ने वोग को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह अपने बालों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए गुड़हल के फूल का इस्तेमाल करती हैं। गुड़हल का इस्तेमाल बालों की खोई खूबसूरती को वापस लाता है।
राधिका आप्टे स्कैल्प में हिबिस्कस जैल लगाती हैं जो हेयर केयर का नया तरीका साबित हो सकता है। आपको आसानी से ऑनलाइन गुड़हल का जैल मिल जाएगा।
हिबिस्किस के साथ दही मिलाकर हेयर मास्क बना सकते हैं। इससे सुखे और उलझे हुए बालों को सॉफ्ट बनाने में मदद मिलेगी। करीब 30 मिनट तक हेयर मास्क बालों में लगाकर बाद में शैंपू से धो लें।
आयरन और प्रोटीन से भरी मेथी को आप सुखे स्कैल्प में लगाएंगे तो इससे आपके बाल घने हो जाएंगे। चार से छह फूलों को 2 चम्मच मेथी दाने के साथ पीस लें। अब बालों की जड़ों में पेस्ट लगाएं।
गुड़हल और नारियल के तेल को साथ में मिलाकर बालों में लगाने से जरूरी पोषण मिलता है। जिन लोगों के ज्यादा बाल टूटते हैं वो राधिका आप्टे के DIY हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।