Hindi

करवाचौथ के चांद से भी ज्यादा दमकेंगी आप! 7 Home Facial Tips आएंगे काम

Hindi

होम फेशियल के लिए टिप्स

करवा चौथ आने वाला है। ऐसे में खुद की स्किन को निखारने के लिए आप घर में ही बिना पैसे के त्वचा चमक सकते हैं। जानिए घर में फेशियल करने के 7 टिप्स।

Image credits: instagram
Hindi

क्लींजिंग का रखें ख्याल

जब भी बाहर से घर पहुंचें तो चेहरे को जरूर साफ करें। ऐसा करने से चेहरे की धूल और गंदगी तुरंत निकल जाती है और आपका चेहरा साफ हो जाता है।

Image credits: social media
Hindi

स्किन करें एक्सफोलिएट

आप ओटमील या फिर 2 चम्मच शहद में आधा स्पून शक्कर मिलाकर चेहरे को स्क्रब करें।ऐसा करने से चेहरे की डेड स्किन हट जाती है और पोर्स साफ हो जाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

स्किन को रखें हाइड्रेट

आपको रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए ताकि चेहरे की त्वचा हाइड्रेट रहे और साथ ही बिना मेकअप के चेहरा चमके। 

Image credits: social media
Hindi

फेशियल ऑयल का इस्तेमाल

त्वचा में सुबह या शाम के आप फेशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। फेशियल ऑयल जहां त्वचा को एक्स्ट्रा लेयर प्रोवाइड करता है वही कोलेजन प्रोडक्श से झुर्रियां भी कम हो जाती हैं।

Image credits: social media
Hindi

रोज लगाएं ऐलोवेरा जैल

त्वचा को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने के लिए आप घर में लगे ऐलोवेरा के पत्तों का जैल त्वचा में लगा सकती हैं। इससे त्वचा में 5 दिन में ग्लो दिखने लगेगा।

Image credits: social media
Hindi

जरूर लगाएं मॉस्चराइजर

स्किन के टोन और टेक्सचर को ठीक करने के लिए रोजाना सुबह और शाम को मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें। इससे भी आपकी त्वचा में निखार आएगा।

Image credits: social media

नजर ना लगे! लंबे घने बालों के लिए Sraddha Kapoor का Hair Mask Idea

Ratan Tata की इस बीमारी से मौत! युवाओं में भी बढ़ रहे तेजी से मामले

सौ फलों जितना असरदार है ये फूल! हड्डियों को फौलादी बना टेंशन करता दूर

जुल्फों में अटक जाएंगे सैंया जी! केले के 6 Hair Mask खूब चमकाएंगे बाल