करवा चौथ आने वाला है। ऐसे में खुद की स्किन को निखारने के लिए आप घर में ही बिना पैसे के त्वचा चमक सकते हैं। जानिए घर में फेशियल करने के 7 टिप्स।
जब भी बाहर से घर पहुंचें तो चेहरे को जरूर साफ करें। ऐसा करने से चेहरे की धूल और गंदगी तुरंत निकल जाती है और आपका चेहरा साफ हो जाता है।
आप ओटमील या फिर 2 चम्मच शहद में आधा स्पून शक्कर मिलाकर चेहरे को स्क्रब करें।ऐसा करने से चेहरे की डेड स्किन हट जाती है और पोर्स साफ हो जाते हैं।
आपको रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए ताकि चेहरे की त्वचा हाइड्रेट रहे और साथ ही बिना मेकअप के चेहरा चमके।
त्वचा में सुबह या शाम के आप फेशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। फेशियल ऑयल जहां त्वचा को एक्स्ट्रा लेयर प्रोवाइड करता है वही कोलेजन प्रोडक्श से झुर्रियां भी कम हो जाती हैं।
त्वचा को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने के लिए आप घर में लगे ऐलोवेरा के पत्तों का जैल त्वचा में लगा सकती हैं। इससे त्वचा में 5 दिन में ग्लो दिखने लगेगा।
स्किन के टोन और टेक्सचर को ठीक करने के लिए रोजाना सुबह और शाम को मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें। इससे भी आपकी त्वचा में निखार आएगा।