Hindi

Ratan Tata की इस बीमारी से मौत! युवाओं में भी बढ़ रहे तेजी से मामले

Hindi

रतन टाटा ने ली अंतिम सांस

रतन टाटा अब हमारे बीच नहीं रहें। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में बुधवार (9 अक्टूबर) को उन्होंने अंतिम सांस लीं। पार्थिव शरीर का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Image credits: X-Ratan N. Tata
Hindi

किस बीमारी से पीड़ित थे टाटा

86 साल के रतन टाटा को वैसे तो बुढ़ापे से जुड़ी कई बीमारी थी। लेकिन उन्हें बीपी की समस्या थी। वो रेगुलर चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचे थे। लेकिन उन्हें ICU में भर्ती करा लिया गया था।

Image credits: X-Ratan N. Tata
Hindi

ब्लड प्रेशर की बीमारी

वैसे तो ब्लड प्रेशर की बीमारी बुजुर्गों की कही जाती है। लेकिन अब युवा भी इसके शिकार हो रहे हैं। खराब लाइफस्टाइल और तनाव की वजह से वो बीपी के शिकार हो रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

बीपी को प्रकार

हाई ब्लड प्रेशर (हाइपरटेंशन) यह तब होता है जब बीपी सामान्य ( 120/80 mmHg ) से ज्यादा होता है। वहीं लो ब्लड प्रेशर (हाइपोटेंशन) यह तब होता है जब बीपी सामान्य से कम हो जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

हाई बीपी के लक्षण

सिरदर्द

चक्कर आना

सांस लेने में तकलीफ

सीने में दर्द

नाक से खून आना

धुंधली दृष्टि

थकान या भ्रम

Image credits: Facebook
Hindi

लो ब्लड प्रेशर के लक्षण

चक्कर आना

धुंधली दृष्टि

थकान

बेहोशी

ध्यान में कमी

ठंडा, पसीना आना

डिहाइड्रेशन

Image credits: pexels
Hindi

बीपी के कारण

अत्यधिक नमक का सेवन

मोटापा

धूम्रपान और शराब का अधिक सेवन

तनाव और चिंता

शारीरिक गतिविधि की कमी

अनुवांशिकता (पारिवारिक इतिहास)

उम्र बढ़ना

Image credits: storyblocks
Hindi

बीपी के इलाज

हेल्दी डाइट, नमक का सेवन कम करना, रेगुलर एक्सरसाइज, टेंशन को मैनेज करना, स्मोकिंग और शराब से परहेज, नियमित रूप से बीपी की जांच कराना और डॉक्टर के बताए दवा का सेवन करना।

Image Credits: pexels