Aditi Rao की दमकती Skin का राज है ये ठंडी चीज, चेहरा रहता है फ्रेश
Health Oct 08 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
अदिति राव के स्किन केयर का राज
अदिति राव हैदरी अपनी त्वचा को दमकाने के लिए रोजाना ठंडे पानी से चेहरा को साफ करती हैं। बर्फ का ठंडा पानी न सिर्फ स्किन टाइटनिंग का काम करता है बल्कि गंदगी को भी दूर भगाता है।
Image credits: aditi rao hydari skin care tips
Hindi
ठंडे पानी से सर्कुलेशन होता है बेहतर
कोल्ड वॉटर से चेहरा धोने पर त्वचा में अच्छा ब्लड सर्कुलेशन होता है। स्किन के डीप टिशू में खून का तेज सर्कुलेशन चेहरे में ग्लो लाता है।
Image credits: instagram
Hindi
स्किन PH होता है बैलेंस
ठंडे पानी से चेहरा धोने से स्किन का PH लेवल बैलेंस होता है और साथ ही स्किन की ऑयल ग्लैंड्स का लेवल भी रेगुलेट रहता है।
Image credits: instagram
Hindi
स्किन के पोर्स होते हैं टाइट
ठंडे पानी से चेहरा धोने पर स्किन के पोर्स टाइट होते हैं जिसके कारण मुंह में गंदगी या तेल नहीं जाता है। इससे भी चेहरा खिला-खिला दिखता है।
Image credits: instagram
Hindi
ठंडे पानी से सूजन होती है दूर
अगर चेहरे में हल्की सूजन रहती है तो रोजाना सुबह ठंडे पानी से चेहरा धोने से सूजन दूर हो जाती है। साथ ही चेहरे को रिलैक्स फील होता है।
Image credits: instagram
Hindi
अदिति राव के स्किन केयर टिप्स
अदिति राव अपनी त्वचा को हेल्दी बनाने के लिए एलोवेरा जैल, मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन का भी इस्तेमाल करती हैं। आप ही अदिति के स्किन केयर टिप्स को फॉलो कर ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं।