अदिति राव हैदरी अपनी त्वचा को दमकाने के लिए रोजाना ठंडे पानी से चेहरा को साफ करती हैं। बर्फ का ठंडा पानी न सिर्फ स्किन टाइटनिंग का काम करता है बल्कि गंदगी को भी दूर भगाता है।
कोल्ड वॉटर से चेहरा धोने पर त्वचा में अच्छा ब्लड सर्कुलेशन होता है। स्किन के डीप टिशू में खून का तेज सर्कुलेशन चेहरे में ग्लो लाता है।
ठंडे पानी से चेहरा धोने से स्किन का PH लेवल बैलेंस होता है और साथ ही स्किन की ऑयल ग्लैंड्स का लेवल भी रेगुलेट रहता है।
ठंडे पानी से चेहरा धोने पर स्किन के पोर्स टाइट होते हैं जिसके कारण मुंह में गंदगी या तेल नहीं जाता है। इससे भी चेहरा खिला-खिला दिखता है।
अगर चेहरे में हल्की सूजन रहती है तो रोजाना सुबह ठंडे पानी से चेहरा धोने से सूजन दूर हो जाती है। साथ ही चेहरे को रिलैक्स फील होता है।
अदिति राव अपनी त्वचा को हेल्दी बनाने के लिए एलोवेरा जैल, मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन का भी इस्तेमाल करती हैं। आप ही अदिति के स्किन केयर टिप्स को फॉलो कर ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं।