Hindi

कहीं 70 में ढल न जाए त्वचा की जवानी! इस चीज को हाथ तक नहीं लगाती रेखा

Hindi

70 में भी दमकती है रेखा की त्वचा

10 अक्टूबर 1954 को जन्मी रेखा 70 की दहलीज पर आ चुकी हैं। रेखा की खूबसूरत त्वचा की मिसाल दी जाती है। बढ़ती उम्र में स्किन को कैसे जवां दिखाया जाए, ये कोई ऐक्ट्रेस रेखा से सीखे। 

Image credits: instagram /legendaryrekha
Hindi

खूब करती हैं त्वचा की देखभाल

रेखा स्किन केयर के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल मंत्र को फॉलो करती हैं। रोजाना 8 से 9 घंटे नींद और 10 ग्लास पानी पीकर रेखा स्किन हेल्थ को मेंटेन रखती हैं। 

Image credits: instagram /legendaryrekha
Hindi

करती हैं स्किन एक्सफोलिएशन

रेखा को अच्छी तरह से पता है कि डेड स्किन को हटाना बहुत जरूरी है। रेखा स्क्रब की मदद से स्किन को एक्सफोलिएट करती हैं ताकि न्यू स्किन लेयर जनरेट हो सके।  

Image credits: instagram /legendaryrekha
Hindi

रेखा नहीं खाती हैं कभी जंक फूड्स

जंक फूड में शुगर, सॉल्ट, ऑयल अधिक होते हैं जो त्वचा के कोलेजन को कम करते हैं। इस कारण से त्वचा में झुर्री, मुहांसे और सूजन आ जाती है। रेखा जंक फूड्स को हाथ तक नहीं लगाती हैं। 

Image credits: instagram /legendaryrekha
Hindi

नहीं भूलती हैं मेकअप उतारना

रेखा मेकअप को उतार क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग करती हैं। इससे त्वचा को पोषण मिलता है और अधिक उम्र में भी स्किन में ग्लो बना रहता है। 

Image credits: instagram /legendaryrekha
Hindi

बैलेंस डाइट त्वचा को बनाता है चमकदार

रेखा रोजाना कम तेल वाला भोजन करती हैं जिसमें चपाती, दही, ताजी सब्जियां आदि शामिल होते हैं। स्किन को पोषण देने के लिए रेखा एरोमाथेरिपी भी लेती हैं जिससे उनकी त्वचा दमकती है।

Image credits: instagram /legendaryrekha

त्योहारों में बेदाग हीरे सा चमकेगा चेहरा! करी पत्ते के 5 जादुई फेस पैक

पटौदी गर्ल Soha Ali Khan की मोती सी चमकती Skin का राज है ये भूरी चीज

गरबा में बैकलेस चोली के लिए पाएं सुंदर पीठ, अपनाएं 6 Skin Care टिप्स

क्या है 54 साल के सैफ अली खान की फिटनेस का राज, आप भी करें फॉलो