Hindi

त्योहारों में बेदाग हीरे सा चमकेगा चेहरा! करी पत्ते के 5 जादुई फेस पैक

Hindi

स्किन के लिए करी पत्ते के फायदे

करी पत्ते चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। करी पत्ते में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो इन्फेक्शन खत्म करते हैं। साथ ही विटामिन ए और सी स्किन को हेल्दी बनाता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

हल्दी और करी पत्ता पेस्ट

हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट गुड होते हैं जो चेहरे की गंदगी को निकालकर पोर्स साफ करते हैं। आप करी पेस्ट के साथ थोड़ी हल्दी मिलाकर चेहरे में लगाएं।

Image credits: pinterst
Hindi

गुलाब जल करी पत्ता पेस्ट

चेहरे में फ्रेशनेस लाने के लिए करी पत्ते के पेस्ट में गुलाब जल मिला 15 मिनट के लिए चेहरे में लगा लें। आप हल्के हाथों से चेहरे की मसाज कर सकती हैं। चेहरा साफ कर खिला-खिला रूप पाएं।

Image credits: pinterst
Hindi

रैशेज में करी पत्ता

अगर आपकी त्वचा में रैशेज हो गए हैं तो भी आप करी पत्ते का पेस्ट इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे धीरे-धीरे रैशेज खत्म हो जाएंगे। साथ ही हल्के त्वचा के दाग भी खत्म होने लगेंगे। 

Image credits: pinterst
Hindi

दाग-धब्बों से छुटकारा

चेहरे में केवल मुहांसों के दाग हैं तो करी पत्ते का पेस्ट बनाकर चेहरे में 10 मिनट के लिए लगा लें। 10 मिनट बाद धूल लें। चेहरे के दाग हल्के हो जाएंगे।

Image credits: pinterst
Hindi

मुहांसे के लिए करी पत्ता फेस पैक

अगर आपके चेहरे में पिंपल या मुंहासे हैं तो आप करी लीव्स का पेस्ट बनाकर थोड़ा सा नींबू का रस, ब्राउन शुगर या शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे में लगाएं।

Image credits: pinterst

पटौदी गर्ल Soha Ali Khan की मोती सी चमकती Skin का राज है ये भूरी चीज

गरबा में बैकलेस चोली के लिए पाएं सुंदर पीठ, अपनाएं 6 Skin Care टिप्स

क्या है 54 साल के सैफ अली खान की फिटनेस का राज, आप भी करें फॉलो

लटकती तोंद हफ्तों में हो जाएगी अंदर, बस Green Coffee से कर लें दोस्ती