Hindi

पटौदी गर्ल Soha Ali Khan की मोती सी चमकती Skin का राज है ये भूरी चीज

Hindi

46 साल में भी दमकती स्किन

सोहा अली खान की दमकती त्वचा को देखते हुए भले ही आपको लगता होगा कि एक्ट्रेस खूब सारा मेकअप करती हैं लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। सोहा स्किन ग्लो के लिए हेल्दी लाइफ़स्टाइल अपनाती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

स्किनकेयर के लिए योग

सोहा अली खान रोजाना योग और एक्सरसाइज की मदद से भी स्किन केयर करती हैं। योग करने से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है और त्वचा में चमक आ जाती है।

Image credits: instagram
Hindi

SPF 30 सनस्क्रीन

त्वचा को यूवी किरणों से बचने के लिए सोहा अली खान सनस्क्रीन एसपीएफ 30 का इस्तेमाल करती हैं। सनस्क्रीन एंटी एजिंग का काम करती है और दाग धब्बे भी दूर रखती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

रोजाना खूब पीती हैं पानी

सोहा अली खान रोजाना 8 से 10 क्लास पानी पीती है। इससे उनकी स्किन को नमी मिलने के साथ ही स्किन का हाइड्रेशन बना रहता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सोहा रोजाना जरूर खाती हैं बादाम

सोहा अली खान TOI इंटरव्यू में बता चुकी है कि वो अपनी त्वचा की देखभाल के लिए विटामिन E और एंटीऑक्सीडेंट युक्त बादाम का सेवन रोजाना करती हैं जिससे उनकी त्वचा में चमक बनी रहती है।

Image credits: instagram
Hindi

स्किन एक्फोलिएशन है जरूरी

सोहा अली खान डेड स्किन को हटाने के लिए स्क्रब का इस्तेमाल जरूर करती हैं। इससे खराब त्वचा हटकर नहीं त्वचा आ जाती है। 

Image credits: instagram
Hindi

रोजाना पर्याप्त नींद

त्वचा की कोशिकाओं की मरम्मत के लिए पर्याप्त नींद लेना बहुत जरूरी है।सोहा इस बात को जानती हैं और रोजाना 8 घंटे की नींद जरूर लेती हैं।

Image credits: instagram

गरबा में बैकलेस चोली के लिए पाएं सुंदर पीठ, अपनाएं 6 Skin Care टिप्स

क्या है 54 साल के सैफ अली खान की फिटनेस का राज, आप भी करें फॉलो

लटकती तोंद हफ्तों में हो जाएगी अंदर, बस Green Coffee से कर लें दोस्ती

नवरात्रि 2024 में भूल कर भी न खाएं ये 9 FOODS, हो जाएगी समस्या