बैकलेस ब्लाउज में पीठ दिखेगी अति सुंदर, गरबा से पहले फॉलो करें 6 टिप्स
Health Oct 02 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:pinterest
Hindi
पीठ को करें स्क्रब
गरबा में बैकलेस चोली में अगर पीठ में मुहांसे या दाग हो तो फैशन पूरा बिगड़ जाता है। आप पीठ में स्क्रब करें ताकि डेड स्किन निकल जाए। सैलिसिलिक एसिड या शहद और शक्कर भी लगा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
पीठ में लगाएं टी ट्री ऑयल
अगर पीठ में बैक्टीरिया की वजह से इंफेक्शन है तो टी ट्री ऑयल लगाएं। ऐसा करने से पीठ और आसपास के मुहांसे कम होंगे और पीठ की त्वचा चमक जाएगी।
Image credits: pinterest
Hindi
हल्दी पेस्ट स्किन में करेगा कमाल
एंटीबैक्टीरियल एंटीइन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टी वाली हल्दी दही के साथ मिक्स करके पीठ में करीब 15 मिनट तक लगाएं। ये पीठ की लालिमा और सूजन को कम कर नैचुरल ग्लो देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
एलोवेरा जैल
लाइट, हाइड्रेटिंग और एंटी इंफ्लामेटरी प्रॉपर्टी वाला एलोवेरा जैल पीठ की त्वचा के लिए बेस्ट स्किन केयर प्रोडक्ट है। आप पीठ में एक्ने होने पर एलोवेरा जैल लगाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
बेंजोयल पेरोक्साइड ट्रीटमेंट
मार्केट में एक्ने ट्रीटमेंट के लिए बेंजोयल पेरोक्साइड युक्त क्रीम मिलती हैं जिसे आप पीठ में लगा सकते हैं। इससे भी आपकी पीठ सुंदर दिखेगी।
Image credits: pinterest
Hindi
टाइट चोली से करें परहेज
गरबा खेलने के दौरान पसीना खूब आता है। अगर आपको स्किन में दिक्कत है तो ढीली चोली पहन सकती हैं। इससे पीठ में इरिटेशन नहीं होगी।
Image credits: pinterest
Hindi
लगा सकती हैं फाउंडेशन
गरबा के दौरान अगर खूबसूरत पीठ फ्लॉन्ट करनी है तो आप फाउंडेशन में मॉस्चराइजर मिलाकर लगा सकती हैं। इसके आपकी त्वचा