गरबा में बैकलेस चोली में अगर पीठ में मुहांसे या दाग हो तो फैशन पूरा बिगड़ जाता है। आप पीठ में स्क्रब करें ताकि डेड स्किन निकल जाए। सैलिसिलिक एसिड या शहद और शक्कर भी लगा सकती हैं।
अगर पीठ में बैक्टीरिया की वजह से इंफेक्शन है तो टी ट्री ऑयल लगाएं। ऐसा करने से पीठ और आसपास के मुहांसे कम होंगे और पीठ की त्वचा चमक जाएगी।
एंटीबैक्टीरियल एंटीइन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टी वाली हल्दी दही के साथ मिक्स करके पीठ में करीब 15 मिनट तक लगाएं। ये पीठ की लालिमा और सूजन को कम कर नैचुरल ग्लो देगा।
लाइट, हाइड्रेटिंग और एंटी इंफ्लामेटरी प्रॉपर्टी वाला एलोवेरा जैल पीठ की त्वचा के लिए बेस्ट स्किन केयर प्रोडक्ट है। आप पीठ में एक्ने होने पर एलोवेरा जैल लगाएं।
मार्केट में एक्ने ट्रीटमेंट के लिए बेंजोयल पेरोक्साइड युक्त क्रीम मिलती हैं जिसे आप पीठ में लगा सकते हैं। इससे भी आपकी पीठ सुंदर दिखेगी।
गरबा खेलने के दौरान पसीना खूब आता है। अगर आपको स्किन में दिक्कत है तो ढीली चोली पहन सकती हैं। इससे पीठ में इरिटेशन नहीं होगी।
गरबा के दौरान अगर खूबसूरत पीठ फ्लॉन्ट करनी है तो आप फाउंडेशन में मॉस्चराइजर मिलाकर लगा सकती हैं। इसके आपकी त्वचा