Hindi

जुल्फों में अटक जाएंगे सैंया जी! केले के 6 Hair Mask खूब चमकाएंगे बाल

Hindi

सिल्की हेयर के लिए बनाना हेयर मास्क

अगर केला बहुत ज्यादा पक गया है तो उसे फेंके नहीं बल्कि बालों की शाइन बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करें। यहां हम आपको पके केले से तैयार 6 हेयर मास्क के बारे में बताएंगे।

Image credits: social media
Hindi

एवोकाडो केला हेयर मास्क

एवोकाडो में नैचुरल ऑयल होता है जो स्कैल्प को पोषण देता है। जब पके केले के साथ एवोकाडो को मिलाकर बालों की जड़ों में लगाया जाता है तो बाल सिल्की और मजबूत हो जाते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

शहद और केले का हेयर मास्क

दोमुंहे और सूखे बालों को फिर से सिल्की और हेल्दी बनाने के लिए पके हुए केले में दो चम्मच शहद मिला कर बालों की जड़ों में लगाएं। आपके बाल बेहद सिल्की और घने दिखेंगे। 

Image credits: social media
Hindi

दही+केला+नारियल तेल हेयर मास्क

बेजान हो चुके बालों में दोबारा चमक लाने के लिए आप दही, पका हुआ केला, नारियल का तेल मिलाकर हेयर मास्क तैयार कर सकती हैं। इससे आपके बाल शाइन करने लगेंगे और तेजी से बढ़ेंगे।

Image credits: social media
Hindi

अंडे और केले का हेयर मास्क

अगर आपके बाल पोषण की कमी से टूट रहे हैं तो प्रोटीन युक्त एग को पके हुए केले और एक चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाकर भी बालों में हेयर मास्क लगा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

दूध और केले का हेयर मास्क

बालों को शाइनी टेक्सचर देने के लिए 1 पके केले में100 ग्राम दूध मिलाएं और हेयर मास्क को 30 मिनट तक बालों में लगाएं। इसके बाद बालों को शैंपू से धो लें। आपके बाल स्मूथ हो जाएंगे। 

Image credits: social media
Hindi

ऑलिव ऑयल हेयर मास्क

अगर आपके पास हेयर मास्क बनाने के लिए केला और ऑलिव ऑयल है तो भी आप बालों को बेहद घना और सिल्की बना सकती हैं। 2 चम्मच ऑलिव ऑयल को 1 पके केले के साथ मैश कर लें। 

Image credits: social media

Aditi Rao की दमकती Skin का राज है ये ठंडी चीज, चेहरा रहता है फ्रेश

किडनी स्टोन का भयानक दर्द हो जाएगा छूमंतर, हेल्दी 5 Drink करेंगे कमाल

नहीं हो रहा कंसीव? महिलाएं Fertility बढ़ाने के लिए करें ये 6 Exercise

कहीं 70 में ढल न जाए त्वचा की जवानी! इस चीज को हाथ तक नहीं लगाती रेखा