अगर केला बहुत ज्यादा पक गया है तो उसे फेंके नहीं बल्कि बालों की शाइन बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करें। यहां हम आपको पके केले से तैयार 6 हेयर मास्क के बारे में बताएंगे।
एवोकाडो में नैचुरल ऑयल होता है जो स्कैल्प को पोषण देता है। जब पके केले के साथ एवोकाडो को मिलाकर बालों की जड़ों में लगाया जाता है तो बाल सिल्की और मजबूत हो जाते हैं।
दोमुंहे और सूखे बालों को फिर से सिल्की और हेल्दी बनाने के लिए पके हुए केले में दो चम्मच शहद मिला कर बालों की जड़ों में लगाएं। आपके बाल बेहद सिल्की और घने दिखेंगे।
बेजान हो चुके बालों में दोबारा चमक लाने के लिए आप दही, पका हुआ केला, नारियल का तेल मिलाकर हेयर मास्क तैयार कर सकती हैं। इससे आपके बाल शाइन करने लगेंगे और तेजी से बढ़ेंगे।
अगर आपके बाल पोषण की कमी से टूट रहे हैं तो प्रोटीन युक्त एग को पके हुए केले और एक चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाकर भी बालों में हेयर मास्क लगा सकती हैं।
बालों को शाइनी टेक्सचर देने के लिए 1 पके केले में100 ग्राम दूध मिलाएं और हेयर मास्क को 30 मिनट तक बालों में लगाएं। इसके बाद बालों को शैंपू से धो लें। आपके बाल स्मूथ हो जाएंगे।
अगर आपके पास हेयर मास्क बनाने के लिए केला और ऑलिव ऑयल है तो भी आप बालों को बेहद घना और सिल्की बना सकती हैं। 2 चम्मच ऑलिव ऑयल को 1 पके केले के साथ मैश कर लें।