Hindi

नजर ना लगे! लंबे घने बालों के लिए Sraddha Kapoor का Hair Mask Idea

Hindi

श्रद्धा कपूर का DIY हेयर मास्क

श्रद्धा कपूर अपने बालों और त्वचा की देखभाल के लिए घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करती हैं। श्रद्धा बालों को पोषण देने के लिए घरेलू हेयर मास्क तैयार करती हैं जिसे आप भी लगा सकते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

दही, एलोवेरा और गुड़हल का हेयर मास्क

श्रद्धा कपूर हेयर मास्क के लिए दही, गुड़हल और एलोवेरा जैल का इस्तेमाल करती हैं। ये हेयर मास्क ना सिर्फ बालों को झड़ने से रोकता है बल्कि उन्हें बढ़ाने में भी मदद करता है। 

Image credits: instagram
Hindi

ऐसे बनाएं श्रद्धा का फेवरेट हेयर मास्क

4 चम्मच ऐलोवेरा जैल में दो गुड़हल के फूलों को पीसकर मिलाएं। इसमें 2 चम्मच योगर्ट मिलाकर स्कैल्प में लगाएं। करीब 30 मिनट तक हेयर मास्क बालों में लगा रहने दें। फिर शैंपू कर लें।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

बालों के लिए गुड़हल के फायदे

गुड़हल में प्रोटीन और नैचुरल ऑयल बालों स्ट्रॉन्ग बनाकर हेयरफॉल से बचाता हैं। वहीं एलोवेरा जैल से बाल रेशमी होते हैं। दहीं बालों के डेंड्रफ को कम करता है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

श्रद्धा कपूर को पसंद है हेयर मसाज

श्रद्धा न सिर्फ हेयर मास्क लगती हैं बल्कि बालों की मजबूती के लिए हेयर मसाज भी करती हैं। श्रद्धा का मानना है कि इससे उनके बालों को मजबूती मिलती है। 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

बालों के लिए ऑयुर्वेदिक ऑयल

श्रद्धा कपूर बालों की मजबूती के लिए लाल प्याज से बना आयुर्वेदिक तेल बालों में लगाती हैं। सल्फर और एंटीऑक्सीडेंट युक्त प्याज बालों को घना और मजबूत बनाता है। 

Image Credits: instagram