Hindi

Karva Chauth तक दमक उठेगा चेहरा, अपनाएं 6 एंटी एजिंग Skincare Tips

Hindi

एंटी एजिंग स्किन केयर टिप्स

करवा चौथ आने में कुछ ही दिन बाकी हैं।आप चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए कुछ उपाय अपना सकती हैं। जानिए एंटी एजिंग स्किन केयर टिप्स के बारे में।

Image credits: social media
Hindi

रेटिनॉल का करें इस्तेमाल

आपको रात में सोते समय ऐसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए जिसमें रेटिनॉल का इस्तेमाल किया गया हो। रेटिनॉल चेहरे की झुर्रियों को कम करने में मदद करता है।

Image credits: social media
Hindi

विटामिन C सीरम

चेहरे में कोलेजन के प्रोडक्शन को बढ़ाने के लिए आपको विटामिन c युक्त सीरम का इस्तेमाल करना चाहिए। आप चाहे तो पानी में नींबू मिलाकर भी चेहरे पर लगा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

चेहरे की करें मालिश

रोजाना बादाम के तेल या फिर गुलाब के तेल से मालिश करनी चाहिए इससे ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है और चेहरे की सूजन भी कम हो जाती है।चेहरे के ऊपर की तरफ स्ट्रोक का इस्तेमाल करें।

Image credits: social media
Hindi

आई क्रीम का करें इस्तेमाल

उम्र बढ़ाने के साथ ही आंखों के नीचे की त्वचा सेंसिटिव हो जाती है। आपको डार्क सर्कल से बचने के लिए विटामिन c, पेप्टाइड युक्त आई क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि काले घेरे ना पड़े।

Image credits: social media
Hindi

होंठों को बनाएं सॉफ्ट

अगर आपके होंठ फट चुके हैं और बहुत ड्राई हैं तो उन्हें स्क्रब करें और रोजाना शिया बटर और शहद वाला लिप बाम इस्तेमाल करें। ऐसा करने से होंठ मुलायम हो जाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

दिनभर रहें हाइड्रेट

आपको चेहरे में चमक लाने के लिए रोजाना 8 से 10 ग्लास पानी जरूर पीना चाहिए। इससे स्किन की गंदगी निकल जाती है और चमक बढ़ती है। 

Image credits: Freepik

दिवाली की जगमगाहट सी चमकेगी त्वचा! अंकिता लोखंडे के Skin care Tips

ढलती उम्र में भी चेहरे से टपकेगा नूर! रोज खाना शुरू कर दें ये काला फल

करवाचौथ के चांद से भी ज्यादा दमकेंगी आप! 7 Home Facial Tips आएंगे काम

नजर ना लगे! लंबे घने बालों के लिए Sraddha Kapoor का Hair Mask Idea