Hindi

ढलती उम्र में भी चेहरे से टपकेगा नूर! रोज खाना शुरू कर दें ये काला फल

Hindi

शहतूत से त्वचा को फायदे

बढ़ती उम्र के साथ त्वचा में कोलेजन लेवल घटने लगता है जिस कारण से त्वचा में झुर्रियां पड़ जाती हैं और स्किन लटकने लगती है। शहतूत का सेवन त्वचा को कई फायदे पहुंचाता है।

Image credits: social media
Hindi

स्किन हाइड्रेशन के लिए शहतूत

शहतूत में पर्याप्त मात्रा में पानी होता है जो त्वचा को हाइड्रेट रखता है और स्किन में ड्राइनेस नहीं आती है। शहतूत का सेवन त्वचा में चमक लाता है। 

Image credits: social media
Hindi

त्वचा को जवां बनाता है शहतूत

शहतूत में पाए जाने वाले कैमिकल एंथोसायनिन से स्किन की इलास्टिसिटी बढ़ती है। साथ ही त्वचा डल नहीं दिखती है।

Image credits: social media
Hindi

यूवी रेज से बचाता है शहतूत

जो लोग ज्यादा देर तक धूप पर रहते हैं उन्हें भी शहतूत का सेवन करना चाहिए। शहतूत में पाया जाने वाला रेस्वेराट्रोल यूवी रेज से बचाने में मदद करता है।

Image credits: social media
Hindi

चेहरे की झुरियां होंगी कम

शहतूत में विटामिन A, विटामिन C और विटामिन E होता है जो चेहरे की झुरियां को कम करने में मदद करता है।

Image credits: social media
Hindi

त्वचा की जलन होगी गायब

शहतूत में एंटी इन्फ्लेमेटरी क्वालिटी भी होती है जिससे त्वचा की जलन को कम करने में मदद मिलती है। जिन लोगों को चकत्ते होते हैं वह भी शहतूत का सेवन कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

एंटीऑक्सीडेंट गुण से भरा शहतूत

शहतूत के एंटीऑक्सीडेंट गुण न सिर्फ स्किन बल्कि बालों को भी स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है।जिन लोगों को मुहांसे की समस्या होती है वह भी शहतूत का सेवन कर सकते हैं।

Image credits: social media

करवाचौथ के चांद से भी ज्यादा दमकेंगी आप! 7 Home Facial Tips आएंगे काम

नजर ना लगे! लंबे घने बालों के लिए Sraddha Kapoor का Hair Mask Idea

Ratan Tata की इस बीमारी से मौत! युवाओं में भी बढ़ रहे तेजी से मामले

सौ फलों जितना असरदार है ये फूल! हड्डियों को फौलादी बना टेंशन करता दूर