Blazer Blouse: साड़ी-लहंगा संग चुनें 5 ब्लेजर ब्लाउज, रहेंगे रॉयल-मॉडर्न और कोजी

Published : Nov 24, 2025, 02:34 PM ISTUpdated : Nov 24, 2025, 03:30 PM IST
ब्लेजर ब्लाउज

सार

Designer Blazer Blouse Patterns: सर्दियों की शादी में ठंड से बचने और स्टाइलिश दिखने के लिए ब्लेजर ब्लाउज नया ट्रेंड है। यह साड़ी-लहंगे के साथ इंडो-वेस्टर्न लुक देता है। वेलवेट और एम्ब्रॉयडर्ड जैसे स्टाइल आपको गर्म और फैशनेबल रखते हैं।

विंटर वेडिंग का मौसम आते ही सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि ठंड में स्टाइल कैसे बरकरार रखें? साड़ी और लहंगे के साथ ब्लाउज तो चाहिए, लेकिन ओपन बैक, स्लीवलेस और नेट ब्लाउज ठंडी हवा में बिल्कुल काम नहीं आते। ऐसे में ट्रेंडिंग फैशन का नया सितारा है ब्लेजर ब्लाउज स्टाइल, जिसे आप शादी से लेकर रिसेप्शन तक हर फंक्शन में पहन सकती हैं। ब्लेजर ब्लाउज आपको इंडो-वेस्टर्न एलिगेंस देता है। इसका फिटेड स्ट्रक्चर बॉडी को शेप देता है, जिससे फिगर भी अच्छी दिखती है और आउटफिट भी रिच लगता है। यहां देखें ब्लेजर ब्लाउज के लेटेस्ट स्टाइल जो विंटर फंक्शन में हिट रहेंगे।

एम्ब्रॉयडर्ड ब्लेजर ब्लाउज रॉयल्टी डिजाइन

हेवी सीक्विन, थ्रेडवर्क या जरी वाली ब्लेजर कट जैकेट साड़ी के साथ पहनें। यह लुक सीधे आपकी साड़ी को एक रॉयल मॉडर्न ट्विस्ट देता है। रात के फंक्शन्स के लिए ये एकदम परफेक्ट है। ब्राइड्समेड और सिस्टर ऑफ द ब्राइड के लिए ये एकदम फिट ऑप्शन है।

और पढ़ें -   500 से कम में खरीदें कार्डिगन, बजट में लगाएं स्टाइल का तड़का

वेलवेट ब्लेजर ब्लाउज बनेगा विंटर फेवरेट

वेलवेट अपने आप में रिच और गर्माहट देने वाला फैब्रिक है। वाइन, मैरून, पिंक, एमराल्ड ग्रीन जैसे रंगों में वेलवेट ब्लेजर तुरंत शादी वाला वाइब सेट कर देता है। सर्दियों में इस तरह का डिजाइन बेहद कम्फर्टेबल रहता है और फोटो में ग्लो बढ़ाता है।

शॉर्ट ब्लेजर ब्लाउज साड़ी के लिए ट्रेंडी ऑप्शन

अगर आप मॉडर्न और फैशनेबल दिखना चाहती हैं, तो क्रॉप्ड ब्लेजर ब्लाउज आजमाएं। यह साड़ी के साथ हाई-फैशन फील देता है। ये आपकी पतली कमर को हाईलाइट करेगा। इसे मिनिमल ज्वेलरी के साथ भी शानदार बनाया जा सकता है।

और पढ़ें -  हीरोइन से नहीं लगेंगी कम, दुल्हन बनाएं 5 हल्दी हेयरस्टाइल

शार्प शोल्डर ब्लेजर फैशनेबल डिजाइन

विंटर वेडिंग में एक दमदार एंट्री के लिए शार्प शोल्डर ब्लेजर ब्लाउज पहनें। यह पूरी बॉडी को एक डिफाइंड और स्ट्रक्चर्ड लुक देता है। आप रिसेप्शन और इंनडोर इवेंट के लिए इसे ट्राय कर सकती हैं। रात की लाइट में फोटोज में बेहद शानदार दिखेगा।

लॉन्ग ब्लेजर ब्लाउज से बनाएं नया लुक

लहंगे के साथ लंबा ब्लेजर कैरी करना आजकल बहुत फैशन में है। यह ठंड भी बचाता है और ऑफबीट भी लगता है। प्री-वेडिंग फंक्शन्स के लिए ट्रेंडिंग स्टाइल रहेगा। साथ ही हैवी ज्वेलरी के बिना भी लुक पूरा लगता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Winter Session में MPs का फैशन जलवा: प्रियंका गांधी से लेकर चिराग पासवान तक दिखें स्टाइलिश लुक में
छोटे हाथ दिखेंगे थोड़े ज्यादा लंबे! पहनें Sanya Malhotra से 6 ब्लाउज डिजाइन