
सर्दियों की शादी में 1 से बढ़कर एक फैशनेबल साड़ी और ब्लाउज पहनकर भले ही आप तैयार हो जाएं लेकिन कड़कड़ाती सर्दी सारा मजा किरकिरा कर देती है। अगर आप भी इस परेशानी को झेल रही हैं, तो सर्दियों की शादी में शिमरी ब्लेजर पहनकर साड़ी लुक को एनहेंस कर सकती हैं। हाल ही में सोशल मीडिया में करिश्मा कपूर ने ग्रे कलर की साड़ी के साथ शिमरी ग्रे ब्लेजर पहना। उनका यह स्टाइल देखने में काफी खूबसूरत लग रहा है। आप भी ऐसा लुक पार्टी में रीक्रिएट कर सकती हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ शिमरी ब्लेजर-जैकेट के बारे में, जो आपको दिसंबर की ठंडी में फैशनेबल लुक देंगे।
आप शिमरी क्रिस्टल से सजे ब्लैक ब्लेजर को विंटर वेडिंग में पहनकर साड़ी को खूबसूरत बनाएं। आप ब्लैक कलर का ब्लेजर रेड से लेकर पर्पल साड़ी तक में पहन सकती हैं। वैसे ब्लैक ब्लेजर आपकी आइवरी साड़ी के लुको ज्यादा इनहेंस करेगा। आप ऑनलाइन 3 से 4 हजार में शिमरी से लेकर क्रिस्टल ब्लेजर तक खरीद सकती हैं।
करिश्मा कपूर के शिमरी ब्लेजर में सीक्वेन वर्क के साथ ही धागों का एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है। आप अपनी अलमारी में ऐसे ब्लेजर जरूर रखें ताकि साड़ी के साथ आसानी से पेयर किए जा सकते हैं। साड़ी अगर प्लेन होगी तो ऐसे ब्लेजर की खूबसूरती ज्यादा बढ़ जाएगी। हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी में भी आप शिमरी ब्लेजर पेयर कर सकती हैं।
और पढ़ें: छोटी बहन की शादी में दीदी का दिखेगा जलवा! पहनें 7 फैंसी डोरी बैक ब्लाउज
फ्लोरल साड़ी पहन रही हैं तो साथ में फ्लोरल सीक्वेन वर्क ब्लेजर को पेयर करें। वाइब्रेंट कलर की साड़ियों में मल्टीकलर फ्लोरल ब्लेजर बेहद खूबसूरत लगेगा। तो सर्दियों में भी आप साड़ी के साथ फैशनेबल मैम दिख सकती हैं।
और पढ़ें: नहीं दिखेगा नई मम्मी का लटका पेट! फंक्शन में पहनें 6 स्ट्रेट लॉन्ग सूट डिजाइंस