Aparajita Flower Night Cream: सर्दियों में रूखी बेजान त्वचा से हैं परेशान, तो हम आपके लिए लाए हैं होममेड नाइट क्रीम की ऐसी रेसिपी, जो आपके विंटर स्किन प्रॉब्लम को करेगी दूर और देगी सॉफ्ट, ग्लोइंग और खूबसूरत त्वचा।
नीली अपराजिता (Blue Pea Flower) सिर्फ आयुर्वेद में ही नहीं, बल्कि स्किनकेयर की दुनिया में भी तेजी से पॉपुलर हो रही है। एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-एजिंग और स्किन-ब्राइटनिंग गुणों से भरपूर ये फूल सर्दियों में त्वचा को ऐसी नमी देता है जिसे पाने के लिए लोग महंगी क्रीम और फेशियल करवाते हैं। सिर्फ कुछ घरेलू चीजों से बनी यह Aparajita Night Cream त्वचा को रातों-रात ग्लोइंग, ब्राइट और सॉफ्ट बनाती है।
सामग्री
अपराजिता के फूल – 8–10
गर्म पानी – 1 कप
कॉर्न फ्लोर – 1 tsp
नारियल तेल/बादाम तेल – 1 tsp
एलोवेरा जेल – 1 tbsp
विटामिन E कैप्सूल – 2
विंटर नाइट क्रीम बनाने की विधि
1. अपराजिता का अर्क तैयार करें
एक कप गर्म पानी में 8–10 अपराजिता के फूल डालें और 10–15 मिनट छोड़ दें, जिससे इसका पूरा नीला अर्क निकल आए।
2. कॉर्नफ्लोर स्लरी बनाएं
एक चम्मच कॉर्न फ्लोर में अपराजिता वाला पानी धीरे-धीरे डालते हुए लंप-फ्री स्लरी तैयार करें।