
सर्दियों का मौसम स्कूल टीचर्स के लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है क्योंकि ठंड भी लगती है और क्लासरूम में एक डीसेंट, शालीन और प्रेजेंटेबल लुक भी बनाए रखना होता है। ऐसे मौसम में विंटर सूट सबसे कॉम्फर्टेबल और प्रोफेशनल चॉइस माने जाते हैं। ये न सिर्फ वार्म रहते हैं बल्कि एक टीचर की पर्सनालिटी को ग्रेसफुल और अप्रॉचेबल बनाते हैं। अगर आप भी इस विंटर में स्कूल के लिए पहनने के लिए कुछ एलिगेंट और क्लासिक सूट ढूंढ रही हैं, तो यहां देखें सिंपल, मॉडेस्ट और बहुत ही सॉफ्ट लुक वाले 5 डिजाइंस, जो आपको बिल्कुल ‘मैम-साहब वाली’ फीलिंग देंगे।
फुल कढ़ाई वाले ऊनी कुर्ते सर्दियों में एकदम परफेक्ट लगते हैं। ये न तो बहुत ग्लिटरी दिखते हैं और न ही बहुत प्लेन। हल्के ऑफ-व्हाइट, ग्रे, मॉरून या पीच शेड में एंब्रॉयडर्ड वूलन सूट टीचर्स पर कमाल का ‘सॉफ्ट ग्रेस’ देते हैं। इसके साथ सिंपल वूलन दुपट्टा आपकी पर्सनालिटी को और ज्यादा शालीन बनाता है।
और पढ़ें - सगाई से संगीत तक बनेगी बात, पहनें 5 ट्रेडिशनल ब्लाउज डिजाइंस
पश्मीना फैब्रिक हल्का, गर्म और बेहद क्लासी लगता है। इसका फ्लो बहुत सुंदर होता है, इसलिए टीचर्स पर ये बेहद एलिगेंट दिखता है। पश्मीना के प्रिंटेड सूट खासतौर पर मॉडर्न और ट्रेडिशनल का बैलेंस बनाते हैं। इसे पहनकर स्कूल में पूरा दिन रहना आसान है और लुक भी रॉयल आता है।
अगर आप एकदम सटल और प्रोफेशनल लुक चाहती हैं, तो स्ट्रेट-कट वूलन सूट के साथ मैचिंग शॉल पहनना बेस्ट रहेगा। यह डिजाइन आपको एक ग्रेसफुल मैडम लुक देता है न ज्यादा चमकदार, न ज्यादा सिंपल। सादे स्ट्रेट कट सूट में सिर्फ नेकलाइन पर पिपिंग या हल्की बॉर्डर काफी क्लासी लगती है।
और पढ़ें - मैम साहब वाली आएगी फीलिंग, ससुराल में पहनें Maggam Work Blouse
खादी-वूल ब्लेंड फैब्रिक सर्दियों में बहुत गर्म, ब्रीदेबल और लाइटवेट होता है। इसका टेक्सचर बहुत कल्चर्ड और सफोर्टिकेटेड दिखता है, जो एक टीचर की पर्सनालिटी को और ग्राउंडेड करता है। इसे प्लेन शॉल या जरी-बॉर्डर दुपट्टे के साथ पहनें तो बहुत ही सजा हुआ लेकिन शांत लुक आता है।
जामावार बॉर्डर वाले वूलन सूट का लुक बहुत फाइन और क्लासी होता है। नेकलाइन या दुपट्टे पर जामावार की हल्की बॉर्डर डिजाइन एकदम फीमेल-एलिगेंस देती है। ये उन टीचर्स के लिए परफेक्ट है जो सटल फैशन पसंद करती हैं पर थोड़ा रिच लुक भी चाहती हैं।