Heavy Maggam work blouse: शादी के बाद क्लासी और रॉयल लुक के लिए मैग्गम वर्क ब्लाउज बेस्ट हैं। यह साउथ इंडियन हैंड एम्ब्रॉयडरी, सिंपल साड़ी को भी शाही बना देती है। इसके मोर, ज्वेलरी और मंदिर जैसे क्लासी डिजाइन मिल जाएंगे।

शादी के बाद हर लड़की चाहती है कि ससुराल में उसका लुक थोड़ा क्लासी, थोड़ा ट्रेडिशनल और थोड़ा रॉयल लगे यानी बिल्कुल मैम साहब वाली फीलिंग आए। अगर आप भी ऐसा ही कुछ ट्राय करना चाहती हैं, तो मैग्गम वर्क ब्लाउज (Maggam Work Blouse) आपके वार्डरोब में जरूर होने चाहिए। साउथ इंडियन टच वाले ये हैंडवर्क ब्लाउज बहुत खूबसूरत, रिच और डिटेल्ड लुक देते हैं। इसे पहनकर आपकी सिंपल साड़ी भी शादी जैसी शाही दिखने लगेगी। ये इंस्टेंट ही आपकी पूरी पर्सनैलिटी को ग्रेसफुल और एलीगेंट बना देंगे। 

हैवी गोल्ड जरी मैग्गम वर्क ब्लाउज

यह ब्लाउज रॉयल्टी की डेफिनेशन है। गोल्ड जरी और कटदाना वाला मैग्गम वर्क ब्लाउज आपको स्टनिंग लुक देगा। पल्लू-स्टाइल एम्ब्रॉयडरी में रेड, महरून और मस्टर्ड साड़ियों के साथ ऐसे पैटर्न कमाल का लुक देंगे। इस डिजाइन से नई दुल्हन का एहसास डेफिनेटली आएगा।

और पढ़ें - सस्ता लहंगा बनेगा लाखटकिया, नीचे पहनें ये 3 टाइप के केन-केन

मोर मोटिफ्स मैग्गम वर्क ब्लाउज 

साउथ इंडियन टच वाले मोर मोटिफ्स मैग्गम वर्क ब्लाउज सबसे फेमस हैं। कंधे और बाजू पर मोर डिजाइन मिल जाएगा। इसमें मल्टीकलर थ्रेड वर्क के शानदार डिजाइंस मिल जाएंगे। इसे आप पूजा, गृहप्रवेश और पहली करवा चौथ के लिए चुन सकती हैं। ये डिजाइन साड़ी का पूरा लुक हाईलाइट करेंगे। 

ज्वेलरी पैटर्न मैग्गम वर्क ब्लाउज 

ज्वेलरी पैटर्न वाला मैग्गम वर्क ब्लाउज असल में दुल्हनों की पर्सनैलिटी को रॉयल और लग्जूरियस दिखाने के लिए ही बनाया जाता है। इसकी खासियत यह है कि इसे देखकर लगता है जैसे आपने असली ज्वेलरी पहन रखी हो, जबकि असल में वह पूरा पैटर्न धागे, कांच, मोती और कटदाना से बनाया होता है। इसमें ब्लाउज की फ्रंट नेकलाइन पर मंदिर हार, रानी हार, लक्ष्मी कशनम या कुंदन स्टाइल का Maggam work बनाया जाता है। यह पैटर्न आपकी साड़ी के पल्लू को इतना खूबसूरती से कॉम्प्लिमेंट करता है कि अलग नेकलेस भी न पहनें तो चलेगा।

और पढ़ें - 6 ऊनी स्कार्फ+शॉल डिजाइंस, Level Up कर देंगे विंटर फैशन

पारसी मैग्गम वर्क ब्लाउज

यह डिजाइन उन दुल्हनों के लिए है जो ट्रेडिशनल भी दिखना चाहती हैं और मॉडर्न भी। पारसी वर्क की सॉफ्ट, मिनिमल फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी और Maggam work की रिच साउथ इंडियन फील दिखता है। पेस्टल थ्रेड्स से बनी नाजुक फूल-पत्तियों की कढ़ाई जरा भी चटक नहीं लगती है। यह डिजाइन उन दुल्हनों के लिए बेस्ट है जो ससुराल में सॉफ्ट एलीगेंट लुक दिखाना चाहती हैं वो भी बिना ओवरड्रेस लगे।

मंदिर बॉर्डर मैग्गम वर्क ब्लाउज

अगर आप ऐसी दुल्हन हैं जो अपने आउटफिट में इंडियन संस्कृति का टच भी रखना चाहती हैं, तो मंदिर बॉर्डर वाला Maggam Work Blouse जरूर ट्राय करें। यह डिजाइन बिल्कुल साउथ इंडियन मंदिर आर्किटेक्चर और पुरानी कथाओं से इंस्पायर्ड होता है। इनमें रामायण/कृष्ण लीला के छोटे-छोटे मोटिफ बने होते हैं। यह आपकी साड़ी के पूरे लुक को आध्यात्मिक और शानदार बना देता है।