
शादी का सीजन हो और बात ब्लाउज डिजाइनों की न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। खासकर जब सगाई से लेकर संगीत तक हर फंक्शन में आपको अलग, खूबसूरत और क्लासी दिखना हो। ऐसे में ट्रेडिशनल ब्लाउज़ सबसे परफेक्ट चॉइस बन जाते हैं। ये न सिर्फ आपकी साड़ी और लहंगे को रॉयल टच देते हैं, बल्कि आपके पूरे लुक को फोटोजेनिक और ग्रेसफुल भी बनाते हैं। यहां आपके लिए हैं 5 ट्रेडिशनल ब्लाउज डिजाइंस, जो हर शादी की रस्म में आपको सटल, स्टाइलिश और बहुत ही एलीगेंट दिखाएंगे।
अगर सगाई पर कुछ रिच और ट्रेडिशनल पहनना चाहती हैं, तो बनारसी ब्रोकेड ब्लाउज सबसे परफेक्ट है। इसमें गोल्ड-जरी पैटर्न, फूल, बेल और पेसली डिजाइन्स हर रंग की कांजीवरम, बनारसी या ऑर्गेंजा साड़ी पर फिट रहते हैं। यह ब्लाउज चेहरे की चमक और तस्वीरों में रॉयल्टी दोनों बढ़ा देता है।
और पढ़ें - Divya Kumar सी दिखेंगी स्लिम, पार्टी वियर में पहनें 7 इंडो-वेस्टर्न
सिल्क ब्लाउज पर जरदोसी, गोटा या धागे की कढ़ाई हमेशा ट्रेडिशनल ग्रेस देती है। पीले, हरे, पेस्टल रंगों में अवेलेबल ये लाइटवेट लेकिन बहुत स्टाइलिश ऑप्शन हैं। फ्लोरल और पत्तीदार पैटर्न सबसे ज्यादा पसंद किए जाए हैं। हल्दी या मेहंदी के रंग-भरे माहौल में यह ब्लाउज बेहद खिलकर दिखता है।
संगीत की रात में कुछ ग्लिटर और ग्लो चाहिए ही चाहिए। छोटे-बड़े मिरर वर्क वाले ब्लाउज पटियाला, लहंगा और साड़ी सबके साथ फिट रहते हैं। स्टेज लाइट में यह ब्लाउज सबसे ज्यादा चमक दिखाता है। इस ब्लाउज से आपका डांस लुक स्टाइल ग्लैमरस बन जाता है।
और पढ़ें - देवी राधा के 30 नाम, बेबी गर्ल के लिए रहेंगे डिवाइन
अगर आप कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं जो ट्रेडिशनल भी हो और मॉडर्न-रिच भी तो कुंदन और जरी वर्क ब्लाउज चुनें। हैवी नेकलाइन, बैक पर कली या बूटी पैटर्न, ब्राइड्समेड्स और ब्राइड दोनों के लिए क्लासी लगेगा। यह ब्लाउज हर फेस्टिव मौके पर आपके लुक को बहुत ग्रेसफुल बनाता है।
यह ब्लाउज इतना ट्रेडिशनल है कि किसी भी फंक्शन में चल जाएगा। मोटी जरी बॉर्डर, गोल्ड-सिल्वर चमक हमेशा साउथ इंडियन साड़ियों का एवरग्रीन कंपेनियन है। कांचीपुरम सिल्क ब्लाउज पहनकर आपका पूरा लुक शाही और सोलफुल लगता है।