
सर्दियां आते ही सबसे पहली जरूरत होती है एक ऐसा कार्डिगन जो गर्म भी रखे और स्टाइल भी ना बिगाड़े। लेकिन अगर आपका बजट 500 रुपये से कम है, तो टेंशन लेने की जरूरत बिल्कुल नहीं है। आजकल मार्केट और ऑनलाइन दोनों जगह इतने ट्रेंडी और टिकाऊ कार्डिगन अवेलेबल हैं कि छोटी सी रकम में भी आप बड़ा स्टाइल स्टेटमेंट बना सकती हैं। हल्की निटिंग वाले ये कार्डिगन ऑफिस से लेकर कॉलेज, मेड-इन-होम वियर से लेकर मार्केट विजिट, हर जगह पहनने में बेहद कम्फर्टेबल होते हैं। साथ ही, इनका लुक इतना क्लीन और एलिगेंट होता है कि इसे आप किसी भी कुर्ती, जींस या वन-पीस के साथ आसानी से स्टाइल कर सकती हैं। यहां देखें 5 डिजाइंस, जो आपको 500 के अंदर आसानी से मिल जाएंगे और हर एक आपके विंटर लुक को अलग शाइन देगा।
यह सबसे बेसिक और हमेशा ट्रेंड में रहने वाला डिजाइन है। ब्लैक, बेज, ग्रे या पेस्टल टोन में आने वाले ये कार्डिगन हर आउटफिट के साथ परफेक्ट मैच होते हैं। ऐसे पैटर्न साफ-सुथरा, क्लासी और रोज पहनने लायक रहेगा।
और पढ़ें - स्कूल टीचर्स के लिए विंटर सूट, 5 डिजाइन क्लासरूम में देंगे गरिमा
हल्की बुनाई वाला यह डिजाइन खासकर कॉलेज और ऑफिस जाने वाली महिलाओं के लिए बेस्ट है। यह लुक को लंबा, स्लिम और पॉलिश्ड बनाता है। लॉन्ग पैटर्न होने की वजह से ये ठंड में कोजी भी रखते हैं।
यह क्लासिक कार्डिगन स्टाइल जितना सिंपल है, उतना ही टाइमलेस भी। V-नेक फेस स्ट्रक्चर को हाइलाइट करता है और बटन-डाउन पैटर्न इसे स्टाइलिश बनाता है। कुर्ती और ड्रेस के ऊपर पहनने के लिए परफेक्ट है।
और पढ़ें - सगाई से संगीत तक बनेगी बात, पहनें 5 ट्रेडिशनल ब्लाउज डिजाइंस
500 से कम में मिल जाने वाला यह डिजाइन आजकल सबसे ज्यादा पॉपुलर है। यह जींस, हाई-वेस्ट ट्राउजर और A-लाइन ड्रेसेज के साथ बहुत क्यूट और ट्रेंडी लगता है। ये शॉर्ट, स्टाइलिश और इन्स्टाग्राम-रेडी लुक देगा।
अगर आप सिंपल कार्डिगन में भी थोड़ी शान चाहती हैं तो इस डिजाइन को चुनिए। कॉलर या फ्रंट पर हल्की एम्ब्रॉयडरी या पर्ल बटन इसे शाही टच देते हैं। सर्दियों की शादी, पूजा या फंक्शन के लिए भी बेस्ट रहेंगे।