Dori Blouse : पलट-पलट देखेंगी सहेलियां, कॉपी करें 6 ब्लाउज बैक डोरी डिजाइन

Published : Dec 06, 2025, 03:59 PM IST
ब्लाउज बैक डोरी डिजाइन

सार

Backless Blouse with Dori: शादी-फंक्शन में डोरी वाले ब्लाउज बैक डिजाइन काफी ट्रेंड में हैं। ये साड़ी और लहंगे को ग्लैमरस लुक देते हैं। जो पूरे लुक को खास बनाते हैं।

शादी–फंक्शन के सीजन में अगर किसी चीज पर सबसे ज्यादा नजरें जाती हैं, तो वो ब्लाउज का बैक डिजाइन है। खासकर तब, जब बैक पर हो स्टाइलिश, यूनिक और ट्रेंडी डोरी डिजाइंस। आजकल लड़कियां पूरे आउटफिट से ज्यादा बैक डिजाइन पर ध्यान देती हैं, क्योंकि फोटो, वीडियो और रील्स में सबसे पहले यही हाइलाइट होता है। डोरी वाले ब्लाउज इतनी तेजी से ट्रेंड में आए हैं कि अब हर ब्राइड, सिस्टर ऑफ ब्राइड और सहेली अपनी साड़ी या लहंगे के साथ कोई न कोई बैक डोरी स्टाइल जरूर ट्राई कर रही है। अगर आप भी ऐसा डिजाइन चाहती हैं जिसे सहेलियां बार-बार पलट-पलटकर देखें और अगले ही दिन टेलर को दिखाकर कॉपी कर लें, तो आपके लिए यहां हैं सबसे ट्रेंडिंग और ठाठदार डोरी बैक ब्लाउज डिजाइंस, जिन्हें पहनते ही पूरा लुक ग्लैमरस बन जाएगा।

ट्रिपल-लेयर्ड पर्ल डोरी रॉयल ब्लाउज बैक डिजाइन

इस डिजाइन में तीन लेयर की पर्ल डोरी एक लाइन में सेट होती हैं। ऊपर की डोरी छोटी, नीचे की बड़ी, जिससे बैक को परफेक्ट कर्व शेप मिलता है। ऐसे डिजाइन शादी, रिसेप्शन और रेडीमेड साड़ियों पर सुपर रिच लुक देते हैं। मोती की चमक बैक को रॉयल और क्रीम-स्मूथ दिखाती है। आप लाइट मेकअप के साथ इस ब्लाउज को हाईलाइट कर सकती हैं।

और पढ़ें -  ईशा अंबानी जैसी चुनें 5 एसेसरीज हेयरस्टाइल, ब्राइडमैड्स लगेंगी ठाठदार

घुंघरू रैप-टाई डोरी ब्लाउज बैक डिजाइन

इस तरह के ब्लाउज पहनते ही चलते वक्त हल्की-सी संगीत टन-टन की फील आएगी। इसमें पतली डोरी के एंड पर मिनी घुंघरू या गोल्ड बीड्स लगाए जाते हैं। यह डोरी बैक पर क्रिसक्रॉस होकर रैप टाई इफेक्ट देती है। आप मेहंदी, हल्दी में इंडो-वेस्टर्न लहंगा के साथ इसे स्टाइल कर सकती हैं। यह यंग गर्ल्स में बहुत वायरल है क्योंकि बोहो और ट्रेडिशनल दोनों वाइब देता है।

बटरफ्लाई नॉट डोरी ब्लाउज बैक स्टेटमेंट डिजाइन

यह डिजाइन बेहद क्यूट, मॉडर्न और इंस्टाग्राम-फ्रेंडली है। डोरी को बांधते ही इसका नॉट तितली का आकार बन जाता है। इसमें शाइनी ऑर्गेंजा फैब्रिक या साटन का हल्का पफ लगाया जाता है। इसमें बैक पूरी तरह स्टेटमेंट बन जाता है। साड़ी, शरारा, स्कर्ट हर आउटफिट पर ये सूट करता है। खासकर कॉकटेल और क्लोज सहेली की शादी में सबसे ट्रेंडिंग लगेगा।

कुंदन पेंडेंट डोरी ब्लाउज बैक डिजाइन

यह ईशा अंबानी और आलिया भट्ट के वेडिंग लुक्स के बाद बहुत फेमस हुआ था। डोरी के बीच में बड़ा कुंदन पेंडेंट लगाया जाता है जिससे पूरा बैक ज्वेलरी जैसा दिखता है। इस तरह के बैकलेस पैटर्न ब्लाउज को इंस्टेंट रॉयल बनाते हैं। कुंदन-मीररवर्क लहंगा पहनने वालों के लिएये परफेक्ट मैच है। ब्राइड्समेड के लिए ये एकदम क्लासी और ग्रेसफुल ऑुप्शन है। 

और पढ़ें -  छोटी सिस्टर खरीदें न्यासा देवगन से 5 लहंगा डिजाइंस, दुल्हन जैसी लगेंगी ग्रैंड!

डीप-U स्ट्रिंग डोरी मिनिमल ब्लाउज डिजाइन

ये डिजाइन उन लड़कियों के लिए है जो साफ-सुथरे, क्लीन लुक पसंद करती हैं। बैक डीप-U कट में होता है और इसमें सिर्फ एक मेटैलिक स्ट्रिंग डोरी लगती है जिसमें छोटे बीड्स या स्टोन्स का काम होता है। ऐसे पैटर्न बैक को स्लिम और सेंशुअस दिखाते हैं। 

बीड फ्रिंज डोरी ब्लाउज डिजाइन

डोरी के साथ लंबी बीड फ्रिंज लटकाई जाती हैं, जो मूवमेंट में बेहद खूबसूरत लगती हैं। ये हर लुक में बैक पर लहराती दिखेगी। पार्टी लुक के लिए ये बहुत ही धमाकेदार डिजाइन है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

शादी में दिखेंगी गेंदा फूल, पहनें अनन्या पांडे सी ऑरेंज बनारसी साड़ी
ईशा अंबानी जैसी चुनें 5 एसेसरीज हेयरस्टाइल, ब्राइडमैड्स लगेंगी ठाठदार