प्यार ने किया इग्नोर तो पहले मारी उसे गोली, फिर फेसबुक पर लाइव आकर दिया खौफनाक घटना को ब्वॉयफ्रेंड ने अंजाम

Published : May 14, 2023, 12:38 PM IST
Facebook Live

सार

लव स्टोरी का दर्दनाक अंत झारखंड के रांची से सामने आया है। जहां पर प्रेमिका ने प्रेमी को इग्नोर किया तो उसे गोली मार दी। इसे बाद फेसबुक लाइव पर आकर प्रेमी ने एक खौफनाक घटना को अंजाम दिया।

रिलेशनशिप डेस्क. प्यार जीना सिखाता है, लेकिन आजकल के नौजवान प्रेम के नाम पर कत्ल-ए-आम मचाते नजर आ रहे हैं। प्रेमिका से झगड़े हुए तो खुद की जान ले ली या फिर उसे मौत के घाट उतार दिया। आए दिन ऐसी विचलित करने वाली खबरें सामने आती है। ऐसी ही एक तस्वीर झारखंड के रांची से भी सामने आई है, जहां प्रेमी ने प्रेमिका को गोली मार दी और फिर खुद की मौत को अंजाम दिया। घटना 12 और 13 मई की है।

शुक्रवार को अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू इलाका में एक गोली की आवाज लोगों को सुनाई दीं। यहां पर निवेदिता नाम की युवती की गोली लगने से मौत हो गई थी। पुलिस ने हत्यारे की तलाश में छापेमारी की। तो अगले दिन फेसबुक लाइव पर अंकित नाम के युवक ने गोली माकर खुदकुशी कर लीं। जांच में पता चला कि निवेदिता और अंकित के मौत एक दूसरे से जुड़ा है। अंकित ने पहले उसे गोली मारी फिर अगले दिन सुसाइड कर लिया। सुसाइड का लोकेशन भी उसने अपने बहनों को भेजा था, ताकि मरने के बाद उसका शव उन्हें मिल सकें।

लड़की ने बदल दिया अपना नंबर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अंकित और निवेदिता दोस्त थे। दोनों के बीच प्यार जैसा कुछ था। लेकिन कुछ बात को लेकर दोनों के बीच दूरियां बढ़ गईं। बताया जा रहा है कि दोनों की दोस्ती की जानकारी निवेदिता के पैरेंट्स को चल गया था, जिसकी वजह से वो अंकित से दूर रहने लगी थीं। इतना नहीं उसने अपना फोन नंबर भी बदल दिया था। लेकिन अंकित के सिर पर प्यार का जुनून चढ़ा हुआ था।

'गर्लफ्रेंड को मार दी है गोली अब उसके पास जा रहा हूं'

जिसके बाद उसने खुद को और निवेदिता को खत्म करने की योजना बनाई। शुक्रवार रात (12 मई) को उसने पहले उसे गोली मार दी और वहां से गायब हो गया। अगले दिन 13 मई को फेसबुक पर लाइव आकर कहा कि उसने अपने प्यार को गोली मारकर हत्या कर दी है अब वो उसी के पास जा रहा है। इसके बाद गोली मारकर खुदकुशी कर लीं।

और पढ़ें:

Mother's Day: परफेक्ट मां के अंदर होती है ये 6 क्वालिटी, क्या आप में भी है

Aster Guardians Global Nursing award: 60 साल की मार्गरेट हेलेन शेफर्ड को पुरस्कार, यह दिग्गज हस्तियां रहीं मौजूद

PREV

Recommended Stories

गलत शेड से होंठ दिखेंगे ज्यादा पॉप! जानें लिक्विड लिपिस्टिक के 6 बेसिक ट्रिक
नए साल के डेट पर बनेगी शादी की बात, चुनें पलक तिवारी सी ड्रेसज