Maternity Blouse लेते वक्त महिलाओं की 5 गलती, आप न दोहराएं!

Published : May 21, 2025, 07:39 PM IST
Breastfeeding Blouse Design Tips Avoid these mistakes in Maternity Blouse

सार

Ready-to-wear breastfeeding blouse Tips: ऑनलाइन मेटरनिटी ब्लाउज खरीदते समय अक्सर महिलाएं कुछ गलतियां कर बैठती हैं, जिससे बाद में उन्हें परेशानी होती है। सही साइज, फैब्रिक और फिटिंग का ध्यान रखें, वरना आराम और स्टाइल दोनों पर असर पड़ेगा।

प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को सिर्फ अपने स्वास्थ्य का नहीं, बल्कि कपड़ों के आराम और फिटिंग का भी खास ध्यान रखना पड़ता है। खासतौर पर मेटरनिटी ब्लाउज खरीदते वक्त अगर कुछ बेसिक बातों का ध्यान न रखा जाए, तो वह न सिर्फ अनकम्फर्टेबल हो सकता है बल्कि स्टाइल और फंक्शनलिटी पर भी असर डाल सकता है। आजकल कई महिलाएं ऑनलाइन मेटरनिटी ब्लाउज ऑर्डर करती हैं, लेकिन अक्सर कुछ छोटी गलतियां उन्हें पछताने पर मजबूर कर देती हैं। आइए जानते हैं क्या हैं वो गलतियां और कैसे बचें।

1- सिर्फ डिजाइन देखकर ना खरीदें

कई बार महिलाएं सिर्फ लुक्स और डिजाइन देखकर ब्लाउज खरीद लेती हैं। ध्यान रखें कि मेटरनिटी ब्लाउज में सबसे पहले कपड़ा, फिटिंग और स्ट्रेचेबिलिटी को चेक करें। कॉटन, लाइक्रा या breathable फैब्रिक सबसे बेस्ट रहेगा।

2-  साइज गाइड जरूर पढ़ें

गलती ये होती है कि बिना साइज गाइड देखे ब्लाउज ऑर्डर कर देना। ध्यान रखें हर ब्रांड का साइज अलग होता है। अपने बस्ट साइज को मापें और फिर उसी के अनुसार गाइड से मैच करें। थोड़ा लूज़ फिट हमेशा आरामदेह रहेगा।

3- जिप और बटन प्लेसमेंट चेक करें

नर्सिंग के लिए जरूरी जिप या बटन की पॉजिशन पर ध्यान न देना। ऐसे ब्लाउज चुनें जिनमें साइड या फ्रंट ओपनिंग हो ताकि बाद में ब्रेस्टफीडिंग में आसानी हो। बैक ओपन डिजाइन नर्सिंग के बाद भी काम आते हैं।

4- ट्रायल ऑप्शन या रिटर्न पॉलिसी जरूर देखें

ऐसी वेबसाइट से खरीदना जहां रिटर्न या एक्सचेंज ऑप्शन नहीं हो। ध्यान रखें कि मेटरनिटी वियर में ट्रायल के बाद ही फाइनल फैसला लें। फिटिंग, कंफर्ट और कवरेज को देखकर ही रखें।

5- फैब्रिक की क्वालिटी और वॉश केयर चेक करें

इसे खरीदते वक्त फैब्रिक की डिटेल ना पढ़ना सबसे बड़ी गलती बन सकती है। ध्यान रखें कि स्किन सेंसिटिविटी को ध्यान में रखकर सॉफ्ट और non-irritating फैब्रिक चुनें, जो आसानी से वॉश हो जाए। इन-बिल्ट पैडेड ऑप्शन का भी ध्यान रखें ताकि ब्रा की जरूरत न पड़े।

6- बहुत टाइट या बॉडी फिटेड ना लें

कभी भी बॉडी हगिंग डिजाइन चुन लेने की गलती ना करें। प्रेग्नेंसी में शरीर का आकार बदलता है, इसलिए थोड़ा ढीला और फ्लोइंग कट वाला ब्लाउज ज्यादा बेहतर होगा। ध्यान रखें डार्क कलर ब्लाउज कम दाग दिखाते हैं और रोजमर्रा में आरामदायक रहते हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

मॉर्डन मम्मी को जाना है डिस्क, ट्राई करें रवीना टंडन से 6 बेस्ट ड्रेस
50+ उम्र में भी दिखेंगी क्लासी+एलीगेंट, चुनें टीवी की अनुपमा सी साड़ी