कीमती लहंगों से ट्रेंडी+एंकल स्कर्ट बनवाएं, 5 आसान Reuse Tricks

Published : May 21, 2025, 04:05 PM IST
expensive lehenga Reuse Tricks for ankle skirt Designs

सार

Budget-friendly lehenga reuse tips: शादी के लहंगे को अलमारी में रखने की बजाय उसे ट्रेंडी स्कर्ट में बदलें! ये 5 आसान तरीके आपके लहंगे को नया जीवन देंगे और आपका स्टाइल भी बढ़ाएंगे।

Reuse Tricks for Expensive Lehenga: शादी या फंक्शन में पहने हुए महंगे लहंगे अलमारी में सालों तक टंगे रहते हैं, जिन्हें दोबारा पहनने का मौका नहीं मिलता। लेकिन क्या आप जानती हैं कि वही लहंगा आपके वॉर्डरोब का सबसे ट्रेंडी और काम का हिस्सा बन सकता है? जी हां! थोड़े से सिलाई आइडिया और स्मार्ट स्टाइलिंग से आप अपने पुराने लहंगे को ट्रेंडी एंकल स्कर्ट में बदल सकती हैं, जिसे आप पार्टी, डेट नाइट या समर वेकेशन तक में पहन सकती हैं और वो भी बिना ज्यादा खर्च किए। आपको किसी बड़े डिजाइनर की जरूरत नहीं है बस अपने नजदीकी टेलर के पास जाएं और रेफरेंस फोटो दिखाकर कन्वर्जन करवा लें। ₹300 से ₹700 में आपका पूरा स्कर्ट तैयार हो सकता है, जो बाजार के महंगे रेडीमेड स्टाइल को टक्कर देगा।

1. लहंगे से बनाएं A-line एंकल स्कर्ट

अगर आपके लहंगे में घेर ज्यादा है, तो इसे A-line स्कर्ट में कन्वर्ट करना सबसे बढ़िया तरीका है। बस कमर पर इलास्टिक बेल्ट या जिप लगवाएं और फॉल सही करवाएं। आपका A-line स्कर्ट तैयार! इसे आप क्रॉप टॉप या बॉक्सी शर्ट के साथ पहनें।

2. फ्लेयर स्कर्ट विद साइड स्लिट्स

थोड़ा बोल्ड और स्टाइलिश लुक चाहिए? तो लहंगे को स्कर्ट में बदलते समय टेलर से साइड स्लिट कटवाएं। इससे ना सिर्फ मूवमेंट आसान होता है बल्कि आपका लुक भी रेड कार्पेट जैसा लगेगा। इसे स्लीक ब्लाउज या साटन टॉप के साथ पेयर करें।

3. लहंगे की बॉर्डर से बनाएं स्कर्ट बेल्ट या हेम डिटेलिंग

अगर लहंगे में जरी या हेवी बॉर्डर है, तो उसे स्कर्ट की बेल्ट लाइन या हेम पर इस्तेमाल करें। इससे आपका स्कर्ट बिल्कुल डिजाइनर पीस लगेगा और आपको नया फैब्रिक खरीदने की भी जरूरत नहीं।

4. प्लेन लहंगा? DIY प्रिंट या एम्ब्रॉयडरी से बनाएं स्टेटमेंट स्कर्ट

अगर लहंगा सिंपल है, तो आप उस पर हैंड एम्ब्रॉयडरी, पैच वर्क या ब्लॉक प्रिंट का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये DIY स्कर्ट बिल्कुल यूनिक लगेगा और सस्ती कीमत में स्टाइलिश आउटफिट बन जाएगा।

5. चोली को करें रिपर्पज, बनाएं स्कर्ट का मैचिंग टॉप

लहंगे की चोली को रिपर्पज करके क्रॉप टॉप, जैकेट या श्रग में बदलें और वही सेट फिर से इस्तेमाल करें। स्कर्ट और टॉप का ये कंबिनेशन इंडो-वेस्टर्न लुक देगा, जो समर वेडिंग या फेस्टिव पार्टीज़ में भी परफेक्ट रहेगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

मॉर्डन मम्मी को जाना है डिस्क, ट्राई करें रवीना टंडन से 6 बेस्ट ड्रेस
50+ उम्र में भी दिखेंगी क्लासी+एलीगेंट, चुनें टीवी की अनुपमा सी साड़ी