Budget-friendly zari lace ideas for blouses: ₹100 से कम में जरी लेस से अपने पुराने ब्लाउज को दें नया और स्टाइलिश लुक। 5 ट्रेंडी डिज़ाइन आइडियाज जानें और अपने वॉर्डरोब को बनाएं फेस्टिव रेडी।
हर महिला की ख्वाहिश होती है कि वह कम से कम खर्च में भी ट्रेंडी और रॉयल लुक पा सके और यही जरूरत पूरी करता है बजट फैशन। जहां हर बार नया आउटफिट खरीदना पॉसिबल नहीं होता, वहीं थोड़े से क्रिएटिव टच से पुराने ब्लाउज को भी आप बिल्कुल नया बना सकती हैं। इसमें आपकी मदद करेगी जरी लेस। जी हां, इसे आमतौर पर सिर्फ भारी साड़ियों में देखा जाता है, अब फेस्टिव, फंक्शनल और एथनिक टच देने के लिए आप इसे ब्लाउज में भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आजकल मार्केट में ₹20 से लेकर ₹100 प्रति मीटर तक शानदार जरी लेस मिल रही हैं, जो आपके पुराने या सिंपल ब्लाउज को बिना ज्यादा खर्च किए, एक रिच और रेडीमेड लुक दे सकती हैं। अगर आप वॉर्डरोब में पड़े अनयूज्ड ब्लाउज को फिर से पहनने लायक बनाना चाहती हैं, तो यह ट्रिक आपके लिए बेस्ट है। जानिए 5 ऐसी ट्रेंडी और अफॉर्डेबल जरी लेस डिजाइन्स, जो ब्लाउज को बिना एक्स्ट्रा खर्च के स्टनिंग बना सकती हैं।
1. पारंपरिक गोल्ड जरी बॉर्डर
अगर आपका ब्लाउज सॉलिड कलर का है, तो किनारे पर मोटी गोल्डन जरी लेस लगाकर उसे तुरंत फेस्टिव लुक दें। यह लेस आमतौर पर बनारसी या कांचीवरम साड़ियों में देखी जाती है। ब्लाउज की बाजू और गले पर इस लेस का उपयोग करके आप एक रॉयल टच पा सकते हैं। इसे बेल-बॉटम या पलाजो पैंट्स के किनारे पर भी लगाएं।
2. सिल्वर जरी लेस विद मिरर वर्क
आजकल मिरर वर्क वाली सिल्वर जरी लेस का बहुत ट्रेंड है। इसे जॉर्जेट या कॉटन ब्लाउज पर लगाकर एथनिक और बोहेमियन लुक पा सकते हैं। खासकर हल्दी, संगीत जैसे फंक्शन में यह डिजाइन काफी जचती है। ब्लाउज के चारों ओर इस लेस को लगाएं और इसे सिंपल ही रखें।
3. फ्लोरल जरी लेस
फ्लोरल पैटर्न वाली जरी लेस अब ब्लाउज में नई जान डाल रही है। अगर आप हल्के रंग के ब्लाउज डिजाइन पहन रही हैं, तो इसमें गोल्डन या मल्टीकलर जरी फ्लोरल लेस ऐड करें। यह डिटेलिंग ब्लाउज को क्लासी और यूनिक बनाएगी। इस लेस को केवल ब्लाउज के गले और स्लीव्स तक सीमित रखें।
4. चिकनकारी जरी लेस मिक्स
लखनऊ की चिकनकारी और जरी का कॉम्बिनेशन शानदार लगता है। मार्केट में अब ऐसे बॉर्डर लेस भी मिलते हैं जिनमें चिकनकारी बेस पर जरी वर्क होता है। इसे सिंपल कॉटन ब्लाउज पर लगाकर भी आप फेस्टिव लुक बना सकती हैं। इसे सादा ब्लाउज के साथ पेयर करें और चाहें तो लटकन भी लगाएं।
5. टेम्पल डिजाइन जरी लेस
यह साउथ इंडियन स्टाइल जरी लेस होती है जिसमें मंदिर की नक्काशी जैसी डिजाइन होती है। इसे खासतौर पर रेड, मेरून या ग्रीन ब्लाउज पर इस्तेमाल किया जाता है। पारंपरिक त्योहारों या पूजा के लिए बेस्ट ऑप्शन। इस लेस को ब्लाउज के पैनल और फुल बॉडी पर लगाएं।
