Bronze Makeup: देखते ही उड़ जाएंगे सबके होश! जानें ब्रॉन्ज मेकअप के सिंपल Steps

सार

Bronze Makeup: ब्रॉन्ज मेकअप लुक से अपने चेहरे को दें एक ग्लोइंग और ग्लैमरस टच। जानें सिंपल स्टेप्स—फेस बेस, कंटूरिंग और ब्रॉन्जर का सही इस्तेमाल, जिससे आप किसी भी खास मौके पर ब्रॉन्ज़ी ब्यूटी की तरह चमकें।

Bronze Makeup simple steps: बॉलीवुड की हसीनाओं को खास मौका पर ब्रॉन्ज मेकअप लुक में देखा जा सकता है। ब्रॉन्ज मेकअप बेहद चमकीला होता है और मेटैलिक ड्रेस के साथ परफेक्ट टच देता है। अगर आप भी मेटैलिक आउटफिट्स जैसे कि साड़ी या ड्रेस किसी खास मौके पर पहनने वाली है तो ब्रॉन्ज मेकअप जरूर करें। आइए जानते हैं ब्रॉन्ज मेकअप (Bronze Makeup) के सिंपल स्टेप्स के बारे में।

फेस बेस से करें ब्रॉन्ज मेकअप की शुरुआत (Start bronze makeup with face base)

ब्रॉन्ज मेकअप करने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें। अब मॉइस्चराइजर को चेहरे पर लगाएं ताकी त्वचा हाइड्रेटेड रहे। इसके बाद प्राइमर का इस्तेमल करें। प्राइमर पूरे चेहरे में फेल जाता है और फाउंडेशन को भी बेहतर तरीके से एब्जॉर्ब करता है। फाउंडेशन को लगाने के बाद आप कंसीलर का इस्तमाल करें। कंसीलर आंखों के नीचे, होठों के पास की काली त्वचा या दाग-धब्बों को छुपाने में मदद करता है।

Latest Videos

फेस को करें कंटूर (Contour your face)

 कंटूर की मदद से फेस स्ट्रक्चर क्रिएट किया जाता है। चीक बोंस, जॉ लाइन, चिन आदि को कंटूर करके अपने फेस के फीचर्स को हाई करें। आप हल्के डार्क शेड का कंटूर यूज कर सकती हैं। अगर आपने पहले कभी मेकअप नहीं किया है तो मेकअप के बेसिक स्टेप्स को वीडियो की मदद से समझ सकती हैं। जहां एक ओर कंटूर से कूलर अंडरटोन है वहीं ब्रॉन्जर वार्मर अंडरटोन है। कंटूर करने के बाद आंखों और गालों में ब्रॉन्जर का इस्तेमाल करें। 

वॉर्म ग्लो के लिए करें ब्रॉन्जर का इस्तेमाल (Use bronzer for a warm glow)

ब्रॉन्जर का इस्तेमाल फेस में वॉर्म ग्लो के लिए किया जाता है। मार्केट में आपको पसंदीदा शेड के ब्रॉन्जर मिल जाएंगे। स्किन टोन के हिसाब ब्रॉन्जर चुनें और फेस टेंपल और फोरहेड में ब्रश की मदद से ब्रॉन्जर लगाएं। ब्रॉन्डर से आपके फेस में सन किस्ड ग्लो आ जाएगा। अब आप डार्क ब्राउन मैट शिमरी लिपिस्टिक से लुक पूरा कर सकती हैं।

सिंपल+ग्लैमरस ड्रेस की बढ़ेगी शान, चुराएं Tamanna Bhatia से मेकअप लुक्स

Share this article
click me!

Latest Videos

Ram Navami पर दुल्हन की तरह सजी Ahodhya, यहां से क्या ले जाते हैं रामभक्त
गजब अंदाज में CM योगी ने किया कन्या पूजन, शानदार है VIDEO