
Car Vacuum Cleaner: घर की तरह कार की सफाई भी जरूरी है। बहुत से लोग चौपहिया वाहन में खाना-पीना और न जाने क्या-क्या करते हैं। ऐसे में छोटे-छोटे कण सीट पर चिपक जाते हैं और इन्हें देखना मुश्किल हो जाता है, जो कार आपको साफ दिक रही है, वो असल में गंदी होती है। ऐसे में Car Cleaning के लिए वैक्यूम क्लीनर खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां देखें 1500 रुपए के अंदर मिलनी वाली बेस्ट डील्स, जिन्हें बजट और पसंद के हिसाब से चुना जा सकता है।
अगारो कपंनी का कार वैक्यूम क्लीनर अमेजन पर 39% ऑफ के साथ 1399 रुपए में खरीदा जा सकता है। ये पोर्टेबल डिजाइन, हैंड, पावर सॉकेट और स्टेनलेस स्टील फिल्टर जैसे फीचर्स संग आता है। आप इसे डार्क ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं इसमें 106W की मोटर लगी है, जो धूल के छोटे-छोटे कणों को भी साफ करता है। यहां एक्सट्रा ब्रश, कनेक्टर और स्टोरेज बैग भी मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए मेन साइट देखें।
1000 रुपए से ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो इसे चुन सकते हैं। ये कार क्लीनर ₹2,999 की असल कीमत पर आता है, हालांकि 67% डिस्काउंट संग अमेजन पर ₹999 में लिस्टेड है। ये टून इन वन पोर्टेबल क्लीनर है, जो 120W हाई पावर मोटर संग आता है। इसमें 3 तरह के अलग-अलग ब्रश दिए गए है, जो सफाई को आसान बनाते हैं। इसे 2.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- Perplexity के नए फीचर से खुलेंगे नेताओं के इन्वेस्टमेंट सीक्रेट्स! देख सकेंगे शेयर होल्डिंग्स डेटा
2,500 रुपए की प्राइस रेंज में आने वाला कार वैक्यूम क्लीनर अमेजन पर 43% ऑफर संग 1,430 में लिस्टेड है। ये ब्लैक और ऑरेंज कलर कॉम्बिनेशन संग कई एडवांस फीचर्स के साथ आता है। इसमें 140W मोटर लगी है, जो तेजी से सफाई करती है। वहीं, 15 फीट लॉन्ग कैबल, 2 लेयर प्यूरीफाई सिस्टम और एडवांस टेक्नोलॉजी इसे और भी खास बनाती है।
ये भी पढ़ें- लड़कों के लिए घड़ी डिजाइन, 60% Off पर खरीदें बेस्ट Men's Watches
वैक्यूम क्लीनर प्राइस फीचर्स और मोटर पर निर्भर करता है। बेसिक फीचर संग आने वाला क्लीनर 1000-3000 रु तो हाई वर्क टेक्नोलॉजी वाले क्लीनर की कीमत 10 हजार रुपए से ज्यादा होती है।
कार की सीट, फर्श साफ करने के लिए 5-10 kPa सक्शन ठीक रहता है, हालांकि आप कारपेट से धूल हटाना चाहते तो अधिक सक्शन वाला वैक्यूम क्लीनर बेहतर हो सकता है।
क्लीनर खरीदते समय, सक्शन पावर, मोटर, चार्जिंग, अटैचमेंट्स ब्रश, वेट और ड्राई क्लीनिंग सपोर्ट, स्टोरेज व सफाई सुविधा और फिल्ट्रेशन सिस्टम के बारे में जरूर पता लगाएं।
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी अमेजन से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।