Perplexity AI Stock Feature: पर्प्लेक्सिटी एआई अब भारतीय राजनेताओं के शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट का डेटा जारी करने की तैयारी में है। CEO अरविंद श्रीनिवास ने बताया कि कुछ ही हफ्तों में इंडियन लीडर्स की होल्डिंग्स सामने आएंगी।
Perplexity New Feature: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) अब सिर्फ चैटबॉट्स या जवाब देने तक सीमित नहीं रह गया है, अब यह पारदर्शिता लाने का बड़ा हथियार बनने जा रहा है। AI कंपनी पर्प्लेक्सिटी (Perplexity) ने ऐलान किया है कि वह जल्द ही भारतीय नेताओं के शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट्स (Stock Holdings) का डेटा पब्लिक करेगी। शनिवार को पर्प्लेक्सिटी के CEO अरविंद श्रीनिवास (Aravind Srinivas) ने X (पहले ट्विटर) पर बताया कि कंपनी जल्द ही भारत के नेताओं की शेयर होल्डिंग्स का डेटा दिखाना शुरू करेगी। उन्होंने लिखा, 'कुछ ही हफ्तों में भारतीय राजनेताओं की होल्डिंग्स सामने आएंगी।' यानी कुछ ही हफ्तों में आप देख सकेंगे कि कौन सा नेता किन कंपनियों में पैसा लगा रहा है।
पहले अमेरिका, अब भारत की बारी
पर्प्लेक्सिटी ने हाल ही में अमेरिका के नेताओं की शेयर होल्डिंग्स की जानकारी अपने प्लेटफॉर्म पर शुरू की थी। अब वही फीचर भारत के लिए भी आने वाला है। पर्प्लेक्सिटी की टीम के सीनियर मेंबर और लाइव इवेंट प्रोडक्ट हेड जेफ ग्रिम्स (Jeff Grimes) ने भी कंफर्म किया है कि, ‘हम NSE और BSE की कंपनियों के पेज पर भी पॉलिटिशियन्स की होल्डिंग्स जोड़ने की योजना बना रहे हैं।’ इसका मतलब है कि जल्द ही यूजर्स सीधे किसी कंपनी के पेज पर जाकर देख सकेंगे कि कौन से नेता ने उस कंपनी में पैसा लगाया है।
Perplexity Finance क्या करती है?
पर्प्लेक्सिटी फाइनेंस एक ऐसा सेक्शन है, जहां यूजर्स को पॉलिटिशियन्स के पब्लिक स्टॉक्स में इन्वेस्टमेंट्स की जानकारी मिलती है। यह डेटा AI के ज़रिए अलग-अलग सोर्स से कलेक्ट कर दिखाया जाता है। इसका मकसद फाइनेंशियल ट्रांसपेरेंसी बढ़ाना, पॉलिटिशियन्स की ट्रेडिंग एक्टिविटी पर नजर रखना और इन्वेस्टर्स को यह समझने में मदद करना कि कौन सी कंपनियों में पॉलिटिकल इंटरेस्ट है।
अमेरिका में कैसे काम कर रहा है यह सिस्टम?
अमेरिका में पर्प्लेक्सिटी फाइनेंस 600 से ज़्यादा सांसदों (Congress Members) का डेटा अपने प्लेटफॉर्म पर शामिल किया है। ये वही डेटा है जो वहां के स्टॉक एक्ट डिस्क्लोजर लॉ (Stock Act Disclosure Law के तहत पब्लिकली उपलब्ध है।यूजर्स वहां देख सकते हैं कि किस सांसद ने किस समय कौन-से स्टॉक्स खरीदे या बेचे।
इसे भी पढ़ें- 3 साल में बना दी 21000 Cr की संपत्ति, क्या करते हैं अरविंद श्रीनिवास
इसे भी पढ़ें- Hurun Rich List: कौन हैं अरविंद श्रीनिवास जो बने देश के सबसे कम उम्र के अरबपति, जानें नेटवर्थ?
