
Celebrities Inspired Fancy Green Saree Designs: हरतालिका तीज का पर्व इस बार 26 अगस्त को मनाया जाएगा। हरतालिका तीज का यह त्यौहार सुहागिनों के लिए बहुत खास है। इस दिन सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं, इस व्रत को सबसे कठिन व्रत माना जाता है, क्योंकि इसमें पूरे दिन-रात निर्जला व्रत रखती हैं और दूसरे दिन पारण कर व्रत खोलती हैं। इस दिन महिलाएं न सिर्फ व्रत करती हैं, बल्कि पूरा सोलह श्रृंगार करती हैं। बहुत सी महिलाएं इस दिन हरे रंग की साड़ी भी पहनती हैं। कहा जाता है कि हरा रंग सुख, सौभाग्य की वृद्धि करता है। ऐसे में अगर आप भी तीज के दिन हरी साड़ी पहनती हैं, तो आज हम आपके लिए सेलेब्स इंसपायर्ड ग्रीन साड़ी की कुछ फैंसी डिजाइन लेकर आए हैं। साड़ी की ये डिजाइन इस साल की लेटेस्ट और ट्रेंडी कलेक्शन में से एक है।
रश्मिका मंदाना की ये स्टाइलिश एंब्रॉयडरी साड़ी उन्होंने फिल्म प्रमोशन के दौरान पहनी थी। रश्मिका मंदाना की इस साड़ी को फैंस ने बहुत पसंद किया था। इस साड़ी में बहुत शानदार गोल्डन धागे से एंब्रॉयडरी की गई है। आप इसमें आप अपनी पसंद के हिसाब से ब्लाउज बनवा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- तीज के लिए चुनें 3 सिंपल सोबर पीली साड़ियां, सुहागन की दोगुनी बढ़ जाएगी सुंदरता!
ऑर्गेंजा के बाद अब लोगों को प्रतिभा रंता की तरह सॉफ्ट ऑर्गेंजा साड़ी काफी पसंद आ रहा है। आप इस तरह की शानदार साड़ी को तीज के लिए ले सकते हैं। ये लाइट ग्रीन कलर की साड़ी हरतालिका तीज पर काफी यूनिक और स्टाइलिश लगने वाली है।
मेधा शंकर से इंस्पायर्ड कट वर्क बॉर्डर वाली साड़ी की ये डिजाइन भी बहुत कमाल की है। इस साल इस साड़ी डिजाइन को खूब पसंद किया गया है। कट वर्क बॉर्डर में आजकल हर तरह के फैब्रिक और डिजाइन में साड़ी आ रही है।
इसे भी पढ़ें- हरतालिका तीज में लगेंगी स्वप्न सुंदरी सी प्यारी, पहनें मेधा शंकर से स्टाइलिश साड़ियां
हरतालिका तीज में अगर आपको हैवी या ज्यादा वर्क वाली साड़ी नहीं पहनना है तो आप इस तरह जाह्नवी कपूर से इंस्पायर्ड लाइट ग्रीन साड़ी पहन सकती हैं। ये साड़ी पहनने में काफी लाइट वेट और क्लासी है।