गर्माहट ऐसी कि वेलवेट भी फेल ! सिलवाएं इस फैब्रिक के सूट

Published : Nov 26, 2025, 02:55 PM IST
chenille fabric winter suits

सार

Woolen Suit Designs: सर्दियों में वेलवेट सलवार सूट की डिमांड बढ़ जाती है लेकिन आप फैशन और स्टाइल चाहती हैं पर कम पैसों में तो यहां गर्माहट देने वाला ये फैब्रिक ट्राई करें तो रिच और ग्रेसफुल लुक देने में कमी नहीं रखता है। 

सर्दियों में फैशन और स्टाइल एक साथ मेनटेन करना बहुत मुश्किल होता है। अब सर्द हवाओं से भी बचना है लेकिन लुक भी हटकर चाहिए तो क्यों कुछ ऐसा ट्राई किया जाए तो अफॉर्डेबल होने के साथ सालों साल तक टिकाऊ रहे। वैसे तो हर कोई विंटर के लिए Velvet Febric चुनता है लेकिन आप इससे हटकर चुनें शनील सलवार सूट जो टिकाऊ होने के साथ डेली वियर के लिए परफेक्ट है। यहां देखें शनील फैब्रिक से बने को आर्ड और सलवार सूट के डिजाइन, जो आपको फैशन के साथ कड़कड़ात ठंड में भी दिल्ली की गर्मी जैसा एहसान कराएंगे।

शनील को आर्ड सेट

शनील देखने में बिल्कुल वेलवेट जैसा लगता है लेकिन ये थोड़ा रफ-टफ होत है। आप फैशन के साथ मजबूती चाहती हैं तो इसे विकल्प बना सकती हैं। ये स्टाइल+एथनिक का परफेक्ट फ्यूज है। सभी को आर्ड सेट को हैवी एंब्रॉयडरी और पीटर पैन कॉलर नेक पर बनाया गया है। साथ में कॉटन सिल्क टेक्चर्ड पैंड लुक कंप्लीट कर रही है। इसे खास हेमलाइन डिटेलिंग बना रही हैं। बाजार में इस तरह के आउटफिट 2-3 हजार रुपए में खरीदे जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें-  Silk Suit Designs: अंधेरे में भी चमकेंगी आप, जब पहनेंगी ये 4 चमकदार सिल्क सूट

शनील सलवार सूट की लेटेस्ट डिजाइन

दुपट्टा से हटकर टू पीस शनील सलवार सूट घर और ऑफिस के लिए परफेक्ट च्वाइस हो सकते हैं। तस्वीर में तीन अलग-अलग तरह के डिजाइन दिखाए गए हैं, जो मुख्यता ट्रेडिशनल पाकिस्तानी स्टाइस कुर्ता से इंस्पायर्ड है। यहां पर जरी और धागों का महीन वर्क है। आप पोल्की या पर्ल ज्वेलरी के साथ शाही लुक दे सकती है। इन्हें रेडीमेड खरीदने से अच्छा आप शनील का कपड़ा लेकर टेलर भैया से स्टिच कराएं।

ये भी पढ़ें- संस्कार और शालीनता की सास गाएगी गुणगान, ससुराल में पहनें 7 बनारसी साड़ी

शनीलर ठंडर वियर

आप हर रोज पहनने के लिए ठंडर वियर ढूंढ रही हैं तो शनील फैब्रिक पर इसे चुनें। यहां सिंपल सा लाउंजवियर विद टील टॉप दिया गया है। प्लश और सॉफ्ट टेक्चर में आने वाली ऐसी ड्रेस कैजुअल और सिंपल लुक के लिए परफेक्ट है। Meesho-Amazon से ये 500-600रु में उपलब्ध है। आप चाहे तो लेदर बेल्ट और बूट संग इसे पार्टी-लुक भी दे सकती हैं।

सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल

वेलवेट और शनील में क्या अंतर है?

वेलवेट रिच और ग्रेसफुल के लिए जाना जाता है। इसका टेक्सचर काफी मुलायम होता है लेकिन समय के साथ इसका रंग फेड होने लगता है इससे इतर शनील का कपड़ा दिखने में बिल्कुल वेलवेट सा लगता है लेकिन ये थोड़ा से रफ और टाइट होता है। ये बहुत मजबूत होता है लेकिन इसमें रिच लुक नहीं मिलता है।

शनील फैब्रिक की खासियत

शनील को कॉटन और वूल से तैयार किया जाता है, जिस वजह से इसकी सतह ऊनी होती है। अब मजबूत और टिकाऊ चीजें चाहती हैं तो शनील को विकल्प बना सकती हैं। शनील के कपड़े का इस्तेमाल सोफा, पर्दे और कारपेट बनाने में ज्यादा किया जाता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सर्दियों में हर बार जम जाता है नारियल तेल? ये 4 स्मार्ट ट्रिक्स सेकंडों में बना देंगी लिक्विड
दिखने में एक पर आसामान जमीन का है फर्क, जानें बांधनी और चुनरी प्रिंट में अंतर