Chhath Puja 2024: जीवन में खुशहाली लाएंगे छठ खरना के ये बधाई और शुभकामना संदेश

छठ पूजा के दूसरे दिन खरना पर अपनों को भेजें ये हार्दिक शुभकामनाएं और कोट्स। जानें खरना का महत्व और इसे कैसे मनाते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क: नहाए खाए के बाद छठ पूजा के दूसरे दिन खरना होता है, जो इस बार 6 नवंबर, बुधवार के दिन मनाया जाएगा। इस दिन छठ का व्रत करने वाली महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत करती हैं। उसके बाद शाम को प्रसाद में गुड़ और चावल की खीर और आटे की रोटी बनाकर छठी मैया को भोग स्वरूप अर्पित करती हैं। इसके साथ फल का भी भोग लगाया जाता है। छठी मैया को भोग अर्पित करने के बाद व्रत करने वाली महिलाएं इसका सेवन करती हैं। यूपी बिहार और पूर्वांचल में खरना का विशेष महत्व होता है। ऐसे में इस दिन आप अपनों को यह बधाई और शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।

Latest Videos

खरना की शुभकामनाएं

1. खरना और छठ पूजा पर आपके जीवन में सुख, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो। आपको छठ पूजा की शुभकामनाएं।

2. छठ पूजा पर आपके द्वार पर खुशियों की बौछार हो, जीवन भर आपके यश का विस्तार हो। आपको खरना और छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

3. आपके जीवन में खुशियों की बहार आए, आप सदा ही सुखी रहें ऐसी मेरी कामना है। हैप्पी खरना 2024

4. प्रकृति के प्रति समर्पित होता है छठ पूजा का त्योहार, जो समाज में फैलाता है प्रेम अपार।

5. खुशहाल जीवन बने सदा समृद्धि का आधार, सबके जीवन में खुशियां लाए छठ पूजा का त्योहार।

खरना कोट्स

1. खरना की पूजा है आस्था का प्रतीक, इस दिन के व्रत से मिलती है जीवन में आनंद और शांति।

2. खरना की पवित्रता और सरलता हमारे जीवन में नई ऊर्जा और सकारात्मकता लाती है।

3. खरना का व्रत सिखाता है हमें संयम और समर्पण, जिससे हम जीवन में हर मुश्किल को सरलता से पार कर सकते हैं।

4. खरना की पावन बेला हमें अपने मन और आत्मा को शुद्ध करने का अवसर दें। खरना की बहुत-बहुत बधाई।

5. खरना का व्रत है भगवान सूर्य को समर्पित, यह हमें जीवन में नई दिशा और प्रेरणा देता है। खरना की शुभकामनाएं! आपके जीवन में शांति, समृद्धि और सफलता हमेशा बनी रहे।

और पढ़ें- पहली बार कर रही हैं छठ का व्रत, तो जान लें खरना बनाने की रेसिपी, फायदे और महत्व

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?