Chhath Ghat Decor: छठ पूजा घाट दिखेगा सुंदर, डेकोर के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स

Published : Oct 23, 2025, 04:45 PM IST
Chhath Puja ghat decoration ideas

सार

Chhath Ghat Decoration Idea: छठ पूजा का घाट आंगन, छत या फिर दरवाजे पर बना रहे हैं, तो इसे साधारण रखने के बजाए इन तरीकों से करें डेकोरेट। छठ घाट डेकोरेशन के ये तरीके न सिर्फ घाट की सुंदरता बढ़ाएंगे, बल्कि पूरे माहौल को भक्तिमय बना देंगे।

Easy Chhath Ghat Decoration Tips: छठ पूजा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं है, बल्कि श्रद्धा और भक्ति का ऐसा त्यौहार है जो नदी, तालाब या किसी भी जलाशय के किनारे अपने पूरे आकर्षण के साथ मनाया जाता है। घाट का माहौल जितना शांत और पवित्र होगा, उतना ही भक्तों को आध्यात्मिक अनुभव मिलेगा। इसलिए छठ पूजा के दौरान घाट की सजावट का बहुत महत्व होता है। वैसे तो नदी, समुद्र और नहरों के जलाशय को बड़े एंव भव्य स्तर पर सजाकर सुंदर बनाया जाता है। लेकिन अगर आपके आसपास नदी, तालाब नहीं है और आर्टिफिशियल तरीके से घाट बनाते हैं। ऐसे में अगर आप भी आर्टिफिशियल तरीके से घाट बना रहे हैं, तो इन टिप्स डेकोर करें।

नेचुरल सजावट से दें घाट को सुंदर लुक

घाट को सजाने का सबसे आसान और प्रभावशाली तरीका है प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल। फ्रेश फूल जैसे गुलाब, गेंदा, चमेली और कमल के फूल घाट को सुंदर और कलरफुल बनाते हैं। आप इन फूलों की माला या छोटे-छोटे फूलों की सजावट घाट के किनारे कर सकते हैं। इसके अलावा, ताजे आम-अशोक के पत्ते और नारियल के पेड़ की पत्तियों का यूज घाट को सजाने के लिए कर सकते हैं।  

इसे भी पढ़ें- Global Chhath: भारत से हजारों मील दूर भी देते हैं सूर्य को अर्घ्य, इन देशों में दिखता है छठ का जादू!

दीप और लाइटिंग से बढ़ाएं माहौल

छठ पूजा के दौरान सूर्योदय और सूर्यास्त का अनुभव बेहद खास होता है। घाट की सुंदरता को और बढ़ाने के लिए दीपक और मोमबत्तियों का इस्तेमाल करें। छोटे मिट्टी के दीयों को घाट के किनारे रखें, ताकि रात के समय जगमगाती रौशनी घाट को रोशन कर सके। आप LED लाइट स्ट्रिंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जो घाट को रात में चमकदार और अट्रैक्टिव बनाते हैं।

रंगीन कपड़े और पर्दों से सजावट

घाट पर रंगीन कपड़े और पारंपरिक पट्टियों का यूज कर घाट को कलरफुल लुक दे सकते हैं। घाट के चारों ओर रंग-बिरंगे कपड़े, बैनर और पारंपरिक डिजाइन वाले पर्दों से सजा    सकते हैं। यह डेकोर घाट के सुंदरता को बढ़ाने के साथ-साथ भक्तों को एक उत्सवपूर्ण एक्सपीरियंस भी देती है।

इसे भी पढ़ें- Chhath Puja Rangoli Designs: छठ पूजा पर बनाएं लोट्स रंगोली डिजाइंस, बरसेगी छठी मैया की कृपा

रंगोली और चौक से सजाएं घाट

घाट को पारंपरिक और खूबसूरत लुक देने के लिए आप रंगोली और चूना के घोल से चौक बना सकते हैं। घाट के आस पास को साफ कर चिकना कर लें, फिर आस पास रंगोली और चौक का निर्माण कर घाट को पारंपरिक लुक दे सकती हैं।

तोरण और केले के पेड़ से सजाएं घाट

घाट की सुंदरता बढ़ाने के लिए चारों ओर केले के पेड़ को काटकर सजा सकते हैं। आप चाहें तो बैकग्राउंड में केले के पत्ते को भी काटकर डेकोरेट कर सकते हैं। केले के पत्ते के चारों खंभे में खूबसूरत पत्ते और फूल से बने तोरण और माला बनाकर घाट को पारंपरिक लुक दें।  

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सर्दियों में हर बार जम जाता है नारियल तेल? ये 4 स्मार्ट ट्रिक्स सेकंडों में बना देंगी लिक्विड
दिखने में एक पर आसामान जमीन का है फर्क, जानें बांधनी और चुनरी प्रिंट में अंतर