उमस और बारिश में भी दिखें स्टनिंग, Monsoon में पहनें शिफॉन की 5 लाइटवेट साड़ी

Published : May 28, 2025, 02:31 PM IST

Monsoon chiffon saree designs:मानसून में जॉर्जेट की जगह शिफॉन (Chiffon) साड़ी एक बेहतर ऑप्शन होता है।शिफॉन हल्का, सॉफ्ट, फॉल वाला और जल्दी सूखने वाला फैब्रिक है। यहां पर हम आपको शिफॉन साड़ी के कुछ डिजाइन दिखा रहे हैं जिसे आप रिक्रिएट कर सकती हैं।

PREV
15

फ्लोरल प्रिंट शिफॉन साड़ी

फ्लोरल प्रिंट हर मौसम में एवरग्रीन होता है। हल्के रंगों और छोटे फूलों वाले प्रिंट्स मानसून के मूड के साथ एकदम मेल खाते हैं। यहां पर कुछ डिजाइंस है, जिसे देखकर आप रिक्रिएट कर सकती हैं।स्लीवलेस या एलिगेंट ब्लाउज़ के साथ पहनें, मिनिमल ज्वेलरी रखें।

25

ओम्ब्रे शिफॉन साड़ी 

दो रंगों की सुंदर ग्रेडिएशन में बनी ओम्ब्रे साड़ी ट्रेंडी भी लगती है और फोटो में भी कमाल दिखती है। ये खासतौर पर फंक्शन या पार्टी में पहनी जा सकती है। हाई बन हेयरस्टाइल और स्टेटमेंट ईयररिंग्स से लुक को कंप्लीट करें।

35

सॉलिड कलर शिफॉन साड़ी

कभी-कभी सिंपल सॉलिड कलर की साड़ी भी बहुत कुछ कह जाती है। नीला, गुलाबी, हल्का पीला जैसे रंग मानसून में खूब खिलते हैं।

45

डिजिटल प्रिंट शिफॉन साड़ी

अगर आप मॉडर्न और अर्बन लुक चाहती हैं, तो डिजिटल प्रिंटेड शिफॉन साड़ी ज़रूर ट्राय करें। आप इसके साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज या स्लीवलेस ब्लाउज चुन सकती हैं। पर्ल ज्वेलरी जोड़कर स्टाइलिश लुक पाएं।

55

बॉर्डर वर्क शिफॉन साड़ी

अगर आपको थोड़ा ट्रेडिशनल टच चाहिए, तो बॉर्डर वर्क वाली शिफॉन साड़ी ट्राय करें। यह शादी, पूजा या घर की छोटी फंक्शन में भी बेहद सुंदर लगेगी।

Read more Photos on

Recommended Stories