फ्लोरल प्रिंट शिफॉन साड़ी
फ्लोरल प्रिंट हर मौसम में एवरग्रीन होता है। हल्के रंगों और छोटे फूलों वाले प्रिंट्स मानसून के मूड के साथ एकदम मेल खाते हैं। यहां पर कुछ डिजाइंस है, जिसे देखकर आप रिक्रिएट कर सकती हैं।स्लीवलेस या एलिगेंट ब्लाउज़ के साथ पहनें, मिनिमल ज्वेलरी रखें।