
क्रिसमस बच्चों के लिए सिर्फ त्योहार नहीं, बल्कि फन, कलर्स और क्यूट स्टाइलिंग का मौका होता है। खासतौर पर बेबी गर्ल्स के लिए पैरेंट्स चाहती हैं कि उनका लुक सिंपल भी हो और खास भी। ऐसे में स्कूल रिबन से बनी हेयरस्टाइल सबसे बेस्ट ऑप्शन होती है। अगर आपकी बेबी गर्ल के बाल छोटे हैं और आप बिना ज्यादा मेहनत या महंगे एक्सेसरी के एक प्यारा क्रिसमस हेयरस्टाइल (Christmas Hairstyle) बनाना चाहती हैं, तो ये 5 आइडियाज आपके लिए परफेक्ट हैं।
छोटे बालों वाली बेबी गर्ल्स के लिए साइड पफ हेयरस्टाइल बहुत क्यूट लगती है। सामने के थोड़े बाल लेकर हल्का सा पफ बनाएं और साइड में रेड स्कूल रिबन की छोटी क्लिप लगा दें। यह हेयरस्टाइल खासतौर पर क्रिसमस के रेड-व्हाइट थीम के साथ खूब जंचती है और बच्चे को किसी भी तरह की चुभन या परेशानी नहीं देती।
और पढ़ें - आलिया भट्ट के बैग्स की कीमत उड़ा देगी होश, देखें करोड़ों का लग्जरी स्टाइल
अगर बाल बहुत छोटे हैं, तो ऊपर की ओर दो छोटी-छोटी माइक्रो पोनीटेल बनाएं और उनमें ग्रीन स्कूल रिबन बांध दें। रेड ड्रेस या फ्रॉक के साथ यह हेयरस्टाइल बिल्कुल क्रिसमस ट्री वाइब देती है और बच्ची का लुक तुरंत फेस्टिव बन जाता है।
इस हेयरस्टाइल में ऊपर के बालों को हल्का सा पीछे की ओर टाई करें और उस पर रिबन बो लगा दें। यह स्टाइल छोटे बालों में भी आसानी से बन जाती है और पार्टी, स्कूल फंक्शन या फैमिली गेदरिंग के लिए बिल्कुल परफेक्ट रहती है।
और पढ़ें - स्टाइल संग स्टेटस, ये एक्ट्रेसेज पहनती हैं करोड़ों की घड़ियां
अगर आपकी बेबी गर्ल के सामने के बाल थोड़े लंबे हैं, तो एक पतली सी फ्रंट ब्रेड बनाएं और उसमें रेड या ग्रीन रिबन को हल्का-सा बुन दें। यह हेयरस्टाइल बहुत यूनिक लगती है और छोटे बालों में भी स्टाइल का खास टच जोड़ देती है।
थोड़े से बालों से ऊपर की ओर छोटा-सा टॉप नॉट बन बनाएं और उस पर स्कूल रिबन से बना बो लगा दें। यह हेयरस्टाइल न सिर्फ देखने में सुपर क्यूट लगती है, बल्कि बच्चों के खेलने-कूदने के दौरान भी बालों को फेस से दूर रखती है।