Fur Sweater Cleaning: गलत तरीके से धोया तो खराब हो जाएगा फर स्वेटर! इन टिप्स से करें सेफ क्लीनिंग

Published : Dec 21, 2025, 10:45 AM IST
How to clean fur sweater

सार

How to Clean Fur Sweater: महंगे फर स्वेटर को घर पर सुरक्षित तरीके से धोना चाहते हैं? जानें प्रोफेशनल क्लीनिंग जैसे हैंड वॉश, दाग हटाने, सही सुखाने और स्टोरेज के आसान टिप्स, जिससे फर की सॉफ्टनेस और शेप लंबे समय तक बनी रहे।

Fur Sweater cleaning Tips: सर्दियों में फर स्वेटर न सिर्फ स्टाइलिश लगते हैं बल्कि बहुत नाजुक और कंफर्टेबल भी होते हैं। जरा-सी गलती इनकी सॉफ्टनेस, शाइन और शेप को खराब कर सकती है। अक्सर लोग इन्हें ड्राई क्लीन पर भेजते हैं, लेकिन हर बार ऐसा करना महंगा पड़ता है। अच्छी बात यह है कि कुछ प्रोफेशनल-ग्रेड स्टेप्स अपनाकर आप फर वाले स्वेटर को घर पर भी सेफ तरीके से साफ कर सकते हैं- वो भी बिना फर झड़े या हार्ड हुए।

फर स्वेटर धोने से पहले जरूरी तैयारी

सबसे पहले स्वेटर का केयर लेबल जरूर पढ़ें। यदि “Only Dry Clean” लिखा हो तो पानी का यूज न करें। यदि हैंड वॉश कहा हो, तो लिंट ब्रश से हल्की धूल साफ करें और दाग वाले हिस्से को साफ करें। कभी भी फर स्वेटर को सीधे वॉशिंग मशीन में न डालें।

इसे भी पढ़ें- विंटर वियर से हटाएं बदबू, 3 नई ट्रिक्स से बिना धोए करें साफ

प्रोफेशनल तरीका- ठंडे पानी से हैंड वॉश

एक टब में ठंडा पानी भरें और उसमें बेबी शैम्पू या वूल वॉश की कुछ बूंदें मिलाएं। स्वेटर को उल्टा करके 3-4 मिनट हल्के हाथों से पानी में डुबोएं। रगड़ना, मरोड़ना या ब्रश का यूज बिल्कुल न करें। इससे फर टूट सकते हैं और टेक्सचर खराब हो जाता है।

दाग हटाने का सेफ तरीका

अगर स्वेटर पर हल्का दाग हो तो कॉटन कपड़े को साबुन वाले पानी में भिगोकर थपथपा कर साफ करें। हार्ड स्टेन रिमूवर, ब्लीच या डिटर्जेंट पाउडर फर को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

सही तरीके से रिंस करें

अब साफ ठंडे पानी से स्वेटर को धीरे-धीरे रिंस करें ताकि साबुन पूरी तरह निकल जाए। पानी निचोड़ने की बजाय स्वेटर को तौलिये पर रखकर हल्का दबाएं, जिससे एक्स्ट्रा पानी सोख जाए।

सुखाने का प्रोफेशनल तरीका

फर स्वेटर को कभी भी टांगकर न सुखाएं। इससे शेप बिगड़ जाती है। इसे फ्लैट सतह पर तौलिये के ऊपर फैला दें। धूप, हीटर या ड्रायर से दूर रखें। सूखने के बाद सॉफ्ट ब्रश से फर को हल्का फ्लफ करें।

फर स्वेटर की स्टोरेज टिप्स

स्वेटर पूरी तरह सूखने के बाद कॉटन बैग में रखें। नेफ्थलीन की जगह नीम की पत्तियां या लैवेंडर पाउच यूज करें। इससे बदबू भी नहीं आएगी और फर सेफ रहेगा।

इसे भी पढ़ें- निचोड़ने और लटकाने से खराब होंगे ऊनी कपड़े, 5 स्टेप्स में करें क्लीन

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

जीजू की भी नहीं हटी नजर, जब प्रियंका चोपड़ा ने पहनी चिकनी ड्रेस
ब्रेड पोनीटेल हेयरस्टाइल ट्रेंड, लोहड़ी 2026 पर बेटी के लिए चुनें