Tips to Wash woolen clothes: सर्दियों में ऊनी कपड़े की सफाई बेहद जरूरी है। अगर इन्हें गलत तरीके से धोया जाए तो ये फैल जाते हैं या सख्त हो जाते हैं। जानिए 5 आसान स्टेप्स में ऊनी कपड़ों को कैसे धोएं, किस डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें।
सर्दियों के मौसम में ऊनी कपड़ों की घर-घर में भरमार लग जाती है। अगर इन्हें साफ ना किया जाए, तो इनमें बदबू आने लगती है। क्या आपके घर में भी ऊनी कपड़ों को साधारण कपड़ों की तरह धोया जाता है? अगर ऐसा है, तो कुछ ही समय बाद ऊनी कपड़े का आकार बढ़ जाएगा और उसमें रोएं निकलने लगेंगे। इन्हें बेहद सावधानी से धोना बहुत जरूरी है। आइए जानते हैं 5 स्टेप्स में कि ऊनी कपड़ों को कैसे धोया जाए और कैसे उनकी सॉफ्टनेस को बरकरार रखा जाए।
भूलकर भी न इस्तेमाल करें गर्म पानी
वूलन क्लोथ को धोते समय आपको बहुत ज्यादा ठंडा या गर्म पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, वरना वूलन सिकुड़ जाएगा। नार्मल टेंपरेचर वाले पानी से वूलन क्लोथ को साफ करें।
माइल्ड डिटर्जेंट से सॉफ्ट रहेंगे क्लोथ
ऊनी कपड़ों के लिए मार्केट में अलग से डिटर्जेंट आते हैं। आप माइल्ड डिटेर्जेंट का इस्तेमाल करके कपड़े की क्वालिटी को बनाएं रख सकती हैं। पानी में लिक्विड को डालें और कपड़ों को कुछ देर तक उसमें भिगो कर रखें। इसके बाद कपड़ों को बिना ज्यादा रगड़े हल्के हाथों से साफ करें।
और पढ़ें: ससुराल में होगी सबकी बोलती बंद, चुनें बिग बॉस की फरहाना से 6 सूट
मशीन में न धुलें सॉफ्ट ऊनी कपड़े
आप सभी उन्हें कपड़ों को मशीन में नहीं धुल सकते हैं। एक बार चेक करे कि मशीन में कपड़े धोने लायक है या नहीं। मशीन में कपड़े धोने पर रोएं निकलने का खतरा रहता है और साथ ही यह सख्त भी हो सकते हैं।
ड्रायर का इस्तेमाल न करें
आपको ऊनी कपड़ों को सुखाना है, तो ड्रायर का इस्तेमाल न करें। इन्हें थोड़ी देर निचुड़ने दें और फिर फ्लैट सतह पर तौलिया डालकर सुखाय ताकि इनका शेप खराब न हो।
शैंपू का भी कर सकते हैं यूज
वूलन क्लोथ का फाइबर बेहद सॉफ्ट होता है। अगर आपके पास माइल्ड डिटर्जेंट नहीं है, तो आप काम चलाने के लिए शैंपू का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। शैंपू को पानी में मिलाएं और कपड़े को धो लें। ऐसा करने से वूलन क्लॉथ का फाइबर सॉफ्ट रहेगा।
और पढ़ें: छोटे बालों का अब क्या रोना? चुनें फंक्शन में Ananya Panday से 6 हेयरस्टाइल
