छोटे बालों का अब क्या रोना? चुनें Ananya Panday से 6 हेयरस्टाइल
Other Lifestyle Nov 11 2025
Author: Bhawana Tripathi Image Credits:instagram
Hindi
फिशटेल हेयरस्टाइल विद फ्लावर
बाल छोटे हैं तो फिशटेल हेयर स्टाइल बना सकती हैं। ऐसी हेयर स्टाइल के साथ छोटे फ्लावर्स जरूर लगाएं।
Image credits: instagram
Hindi
मेसी अप हेयरबन
शॉर्ट हेयर में आप अप हेयर बन भी बना सकती हैं। इसे बनाने से पहले बालों में जेल लगा लें ताकि आपके बाल अलग थलग न दिखें।
Image credits: instagram
Hindi
बालों में लगाएं फ्लावर्स
अनन्या पांडे ने बालों में लोअर बन बनाया है, जिसे पिंक कलर के फ्लावर से सजाया है। जरूरी नहीं है कि आप गजरे में सफेद रंग के फूल लगाए। अपनी ड्रेस से मैचिंग फ्लावर चुन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
शॉर्ट कर्ल हेयर
अगर शॉर्ट बालों में कोई स्टाइल बनाने का मन नहीं है, तो बालों को खुला छोड़े और उन्हें हल्का कर्ल कर लें। यह दिखने में काफी खूबसूरत लगेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
हाफ पोनीटेल हेयरस्टाइल
छोटे बालों को स्ट्रेट करके हाफ पोनीटेल हेयर स्टाइल भी तैयार की जा सकती है। यह आपकी हैवी साड़ी के साथ खूब जचेगी।
Image credits: instagram
Hindi
अप ब्रेड लुक
अप ब्रेड लुक अनन्या पांडे के लहंगे के साथ परफेक्ट मैच दे रहा है। ऐसा हेयर स्टाइल खूबसूरती में चार चांद लगा देगा।