Hindi

7 विंटर मेकअप हैक, ड्राय-डल स्किन को ऐसे बनाएं ग्लोइंग

Hindi

मेकअप से पहले डबल मॉश्चराइजर

सर्दी में मेकअप से पहले फेस को दो तरह से मॉश्चराइज करें। पहले हल्की क्रीम या जेल-बेस्ड मॉइश्चराइजर लगाएं और उसके बाद एक हायड्रेटिंग थिक क्रीम लगाएं। इससे फाउंडेशन पैची नहीं होगा।

Image credits: freepik
Hindi

फेस ऑयल और फाउंडेशन

अपना फाउंडेशन लगाने से पहले उसमें 1–2 बूंद फेस ऑयल मिलाएं। इससे मेकअप स्मूथ लगता है। ड्राय पैचेस गायब हो जाते हैं। यह मेकअप आर्टिस्ट की फेवरेट ट्रिक है।

Image credits: pinterest
Hindi

मैट की जगह सीरम फाउंडेशन

सर्दियों में मैट फाउंडेशन स्किन को डल दिखाता है। हाइड्रेटिंग, सीरम या डैवी फाउंडेशन चुनें। जिसमें Hyaluronic Acid, Vitamin E, Glycerin हो। इससे चेहरे पर नैचुरल ग्लो आता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पाउडर को हटाएं सिर्फ T-Zone सेट

पूरा चेहरा पाउडर से सेट न करें। सिर्फ इन जगहों - Nose, Chin, Forehead पर लगाएं। इससे फेस मैट नहीं पड़ेगा और ग्लो बरकरार रहेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

क्रीम प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें

सर्दियों में क्रीम ब्लश, क्रीम हाईलाइटर और क्रीम कंटोर इस्तेमाल करें। ये ब्लेंड हो जाते हैं और नैचुरल फिनिश देते हैं। पाउडर प्रोडक्ट लाइन्स बनाते हैं और ड्राय पैचेस दिखाते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सेटिंग स्प्रे से वैट करें

फाउंडेशन लगाने से पहले ब्यूटी स्पॉन्ज को सेटिंग स्प्रे से वैट करें। इससे मेकअप एक्स्ट्रा फ्लॉलेस दिखता है और लॉन्ग-लास्टिंग भी रहता है।

Image credits: instagram
Hindi

हाईलाइटर को मॉश्चराइजर में मिक्स

एक छोटी ट्रिक ये है कि मॉश्चराइजर में 1 बूंद लिक्विड हाईलाइटर मिक्स करें। इसे हाउंडेशन से पहले लगाएं। स्किन नैचुरल ग्लोइंग लगती है, जैसे अंदर से शाइन आ रही हो।

Image credits: social media

स्टाइल और कंफर्ट का परफेक्ट कॉम्बो, हरलीन देओल के ये 8 लुक्स ट्राई करें

सिंपल लुक को बनाएं जरा हटकर! शादी फंक्शन में पहनें Bhumi Pednekkar सी 7 साड़ी

चमक उठेगा चेहरा, गृहप्रवेश में पहनें ग्रेसफुल 7 ऑरेंज सूट सेट

कम रोशनी और ज्यादा नमी? बाथरूम के लिए बेस्ट 6 इंडोर प्लांट