कम रोशनी और ज्यादा नमी? बाथरूम के लिए बेस्ट 6 इंडोर प्लांट
Other Lifestyle Nov 10 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pexels
Hindi
बाथरूम में लगाएं खूबसूरत प्लांट
घर को सुंदर बनाने के लिए लोग एक से बढ़कर एक इनडोर प्लांट लगाते हैं, लेकिन आजकल बाथरूम के लिए भी पौधों की डिमांड है। आप भी बाथरूम को एस्थेटिक लुक देने के लिए इन्हें चुन सकते हैं।
Image credits: Pexels
Hindi
गोल्डन पोथोस
बाथरूम में ये पौधा तेजी से बढ़ता है। इसकी सुनहरी रंग की पत्तियां दिखने में खूबसूरत लगती हैं। खास बात हैं, इन्हें ग्रो होने के लिए ज्यादा धूप और मिट्टी की जरूरत नहीं पड़ती है।
Image credits: Google Gemini AI
Hindi
स्पाडर प्लांट
ये ऐसा पौधा है, जिसे देखभाल की जरूरत बिल्कुल भी नहीं पड़ती है। बाथरूम में नमी और कम रोशनी में ये अच्छे से खिल जाता है। आप इसे हैगिंग प्लांट या फिर बेसिन के पास लगाएं।
Image credits: Google Gemini AI
Hindi
एयर प्लांट
बिना मिट्टी के बढ़ने वाले एयर प्लांट को थोड़ी नमी और रोशनी की जरूरत होती है। इन्हें आप बाथरूम की खिड़की के पास लगा सकते हैं। ये दिखने में बहुत खूबसूरत होते हैं।
Image credits: Google Gemini AI
Hindi
टॉपिकल पिचर प्लांट
बेल की तरह सुंदर तहनियों संग आने वाला ये पौधा बाथरूम की खूबसूरती में चार चांद लगा देगा। इसे उगाने के लिए ज्यादा मिट्टी और नमा की जरूरत नहीं होती है।
Image credits: Google Gemini AI
Hindi
हार्टलीफ फिलोडेंड्रोन
बजट की टेंशन नहीं है, तो साउथ अमेरिका पॉपुलर हाईलीफ प्लान्ट भी वाशरूम के लिए चुन सकते हैं। इसे उगाने के लए कम रोशनी की जरूरत होती है और ये दिखने में काफी सुंदर लगता है।
Image credits: Google Gemini AI
Hindi
स्नैक प्लांट
घरों में स्कैन प्लांट खूब पसंद किया जाता है, लेकिन इसे बाथरूम में भी लगा सकती है। ग्रो करने के लिए ज्यादा पानी और रोशनी की आवश्यकता नहीं होती है।