Hindi

पतली लड़कियां लगेंगी कर्वी+क्लासी, चुनें नीतू बिष्ट सी 7 ब्लाउज

Hindi

प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज

स्लीम लुक को करना चाहती हैं ठाठ से फ्लॉन्ट तो इस तरह प्लंजिंग नेकलाइन में ब्लाउज आपकी डिजाइनर साड़ी और लहंगे को देगी सैसी लुक।

Image credits: instagram Neetu Bisht
Hindi

फुल स्लीव ब्लाउज

बहू या ट्रेडिशनल लुक चाहिए, तो इस तरह की खूबसूरत फुल स्लीव ब्लाउज आपके लिए परफेक्ट होगी। सिल्क बनारसी साड़ी के साथ ऐसी डिजाइन सुंदर लगेगी।

Image credits: instagram Neetu Bisht
Hindi

मॉडर्न डोरी हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज

पतली फिगर को करना चाहती हैं शान से फ्लॉन्ट तो इस तरह डोरी और बैकलेस स्टाइल में हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज वियर कर सकती हैं।

Image credits: instagram Neetu Bisht
Hindi

जैकेट स्टाइल ब्लाउज

प्री ड्रेप साड़ी या फिर डिजाइनर पीस लहंगा या साड़ी के साथ आप ऐसी सुंदर जैकेट स्टाइल ब्लाउज ले सकती हैं। जैकेट स्टाइल पैटर्न पतली फिगर को कवर करता है।

Image credits: instagram Neetu Bisht
Hindi

पफ स्लीव ब्लाउज

ट्रेडिशनल लेकिन क्लासी लुक चाहिए तो इस तरह सिंपल पफ स्लीव ब्लाउज भी बहुत खूब लगेगा। बैक बटन या डोरी के साथ इसे बैकलेस लुक भी दिया जा सकता है।

Image credits: instagram Neetu Bisht
Hindi

वी नेकलाइल ब्लाउज

लहंगा या फिर हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज पीस को आप इस तरह खूबसूरत वी नेकलाइन में बनवा सकती हैं। ये दिखने में पतली लड़कियों के बॉडी को कर्वी और क्लासी लुक देता है।

Image credits: instagram Neetu Bisht
Hindi

डोरी ब्लाउज

सिंपल सोबर लुक चाहिए और चाहती हैं पतली हाथों को कवर करना तो, इस तरह थ्री क्वाटर लेंथ साइज में ब्लाउज ले सकती हैं।

Image credits: instagram Neetu Bisht

परियों के देश की लगेगी रानी! बिटिया को बर्थडे में पहनाएं खूबसूरत 6 ड्रेस

रिसेप्शन लुक बनेगा क्लासी+ग्लैमरस, पहनें रकुलप्रीत सी शिमरी साड़ी

हर दिन नया लुक! ससुराल किट में रखें टीना दत्ता सी साड़ियां

2 K में पाएं सिंपल से क्लासिक लुक, चुनें Anupama जैसी 7 सूट