Hindi

हर दिन नया लुक! ससुराल किट में रखें टीना दत्ता सी साड़ियां

Hindi

टीना दत्ता का साड़ी कलेक्शन

जल्द शादी होने वाली है और ससुराल में पहनने वाली साड़ी खरीदने जा रही हैं तो भारीभरकम लुक की बजाय 1000रु के अंदर मिलने वाली टीना दत्ता सी साड़ी खरीदें, जो मॉर्डन+संस्कारी लुक देंगी।

Image credits: instagram- tinadatta
Hindi

प्रिंटेड साटन साड़ी

डार्क रंग से हटकर ससुराल में टीना जैसी प्रिंटेड साड़ी पहनें। ये मैचिंग य कंट्रास्ट ब्लाउज संग प्यारी लगेगी। मिनिमल मेकअप+ लाइटवेट ज्वेलरी चुनें। ऐसी साड़ी 500-800रु में मिल जाएगी।

Image credits: instagram- tinadatta
Hindi

जॉर्जेट प्रिंट शरारा साड़ी

ससुराल में फैशन क्वीन दिखना है तो शरारा साड़ी खरीदें, ये आजकल ट्रेंड में है। टीना ने जॉर्जेट पैटर्न पर इसे कैरी किया है। फुल स्लीव ब्लाउज लुक में चार चांद लगाएगा। 

Image credits: instagram- tinadatta
Hindi

लेस बॉर्डर ब्लैक साड़ी

ज्यादा पैसे नहीं है तो गोल्डन लेस पर आने वाली ब्लैक साड़ी पहनें। हर रोज के घूमने-फिरने के लिए ये आरादायक है। टीना ने एंब्रॉयडरी ब्लाउज चुना, आप इसे प्लेन ब्लाउज संग टीमअप करें।

Image credits: instagram- tinadatta
Hindi

बनारसी टिश्यू साड़ी

बनारसी टिश्यू साड़ी नई दुल्हन का लुक इंहेंस कर देगी। जरी बॉर्डर और भी रिच लुक दे रहा है। वैसे तो ये थोड़ी महंगी होगी, लेकिन आप लो क्वालिटी पर 1k तक मिलती-जुलती डिजाइन खरीद सकती है।

Image credits: instagram- tinadatta
Hindi

कस्टमाइज बंधेज साड़ी

ससुराल हैं तो संस्कारी दिखना बनता है। आप कॉटन ब्लेंड बंधेज साड़ी चुनें। यहां टीना ने गुलाबी धागों के नाम लिखवाया है। पर आप सोबर डिजाइन वाली साड़ी सूटकेस में शामिल करें। 

Image credits: instagram- tinadatta
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

1000रु की रेंज में लेस बॉर्डर वाली फ्लोरल प्रिंट साड़ी की ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। ये हल्की होकर भी बाउंसी लुक देती हैं। आप नई दुल्हन का नूर दिखाना चाहती हैं तो इसे जरूर चुनें।

Image credits: instagram- tinadatta

2 K में पाएं सिंपल से क्लासिक लुक, चुनें Anupama जैसी 7 सूट

विंटर स्किनकेयर रूटीन, डर्मेटोलॉजिस्ट के बताए 5 सीक्रेट

बुआ उतारेगी नजर, शादी में काला टीका लगाकर पहनें रीम शेख से 7 सूट

कर्वी फिगर नहीं लगेगी Bulky, चुनें आयशा खान सी 7 साड़ियां