Hindi

विंटर स्किनकेयर रूटीन, डर्मेटोलॉजिस्ट के बताए 5 सीक्रेट

Hindi

विंटर स्किन केयर रूटीन

सर्दियों में स्किन ड्राय, रफ और डल होना आम समस्या है। यहां जानें एक एक्सपर्ट-अपप्रूव्ड विंटर स्किन केयर रूटीन, जिसे डर्मेटोलॉजिस्ट सबसे ज्यादा रिकमेंड करते हैं।

Image credits: PINTEREST
Hindi

Step 1: जेंटल क्लिंजर

डर्मेटोलॉजिस्ट की मानें तो सर्दियों में फोमिंग या हार्श क्लेंजर स्किन की नैचुरल ऑयल लेयर को हटा देते हैं। रात में क्रीम-बेस्ड या मिल्की क्लींजर इस्तेमाल करें।

Image credits: PINTEREST
Hindi

Step 2: हाईड्रेटिंग टोनर

सर्दियों में सिर्फ मॉइस्चराइजर नहीं, स्किन को हाइड्रेशन भी चाहिए। ऐसे टोनर चुनें जिनमें Hyaluronic Acid, Glycerin, Rose Water और Aloe Vera हो। 

Image credits: pinterest
Hindi

Step 3: विंटर सीरम

डर्मेटोलॉजिस्ट के अनुसार विंटर के लिए ये दो सीरम बेस्ट हैं। मॉर्निंग में विटामिन-सी सीरम और रात में हायड्रोलॉनिक एसिड चुनें। Ceramide serum को विंटर सील्ड करते हैं।

Image credits: PINTEREST
Hindi

Step 4: मॉश्चराइजर बदलें

सर्दियों में क्रीम-बेस्ड या बटर-बेस्ड मॉइश्चराइजर चाहिए। मॉइश्चराइजर में ये इनग्रिडियंट - Shea Butter, Ceramides, Squalane, Vitamin E चुनें। ध्यान रखें स्किन खिच नहीं।

Image credits: Pinterest
Hindi

Step 5: सनस्क्रीम है जरूरी

बहुत से लोग सोचते हैं कि सर्दियों में सनस्क्रीन की जरूरत नहीं, लेकिन यह गलती झुर्रियां बढ़ा सकती है।डर्मेटोलॉजिस्ट कहते हैं कि इसलिए हर दिन SPF 30–50 लगाना जरूरी है।

Image credits: PINTEREST

बुआ उतारेगी नजर, शादी में काला टीका लगाकर पहनें रीम शेख से 7 सूट

कर्वी फिगर नहीं लगेगी Bulky, चुनें आयशा खान सी 7 साड़ियां

Punjabi Jutti: शादी का खर्च होगा कम, 1K में खरीदें 7 ट्रेंडी जूती

हर पार्टी की गॉर्जियस क्वीन ! चुनें कुशा कपिला जैसे ब्लाउज