Hindi

हर पार्टी की गॉर्जियस क्वीन ! चुनें कुशा कपिला जैसे ब्लाउज

Hindi

कुशा कपिला ब्लाउज डिजाइन न्यू

बॉडी+ब्रेस्ट को शेप देने के लिए स्लीवकट पैटर्न पर कुशा कपिला का राउंड नेक ब्लाउज परफेक्ट है। इसे बस्टियर पैटर्न पर बनाया गया है। ये लहंगा संग कर्व फिगर देने के लिए बेस्ट है।

Image credits: instagram- kushakapila
Hindi

स्लीवकट ब्लाउज

बस्ट एरिया नेचुरली फ्लॉन्ट करते हुए सीक्वेन पैटर्न वाला स्लीवकट ब्लाउज चुनें। यहां नेकलाइन डीप स्वीटहार्ट है, जो क्लीवेज हाइलाइट कर रही है। आप इसे हर साड़ी संग वियर कर सकती हैं।

Image credits: instagram- kushakapila
Hindi

डीप वी नेक ब्लाउज

बस्ट को बैलेंस+ परफेक्ट शेप देने के लिए डीप वी नेक से बढ़िया कुछ नहीं है। कुशा ने इसे स्लीवलेस पैटर्न पर चुना है, आप चाहे तो फुल स्लीव ब्लाउज संग लुक और भी इंटीक्रेट बना सकती हैं।

Image credits: instagram- kushakapila
Hindi

डीप कट प्लीजिंग ब्लाउज

दोस्त की शादी में फैशन का तड़का लगाते हुए डीप कट प्लीजिंग ब्लाउज सेसी च्वाइस बन सकता है। एक्ट्रेस ने सीक्वेन साड़ी संग पर्ल वर्क पर इसे कैरी किया है। बाजार में 1k तक ये मिल जाएगा।

Image credits: instagram- kushakapila
Hindi

डीप यू नेक ब्लाउज

ट्राइंगल शेप पर डीप यू नेक ब्लाउज ब्रेस्ट अपरलिफ्ट करने के साथ हॉट+ग्लैमर लुक देता है। यहां स्लीव वन थर्ड स्लीव और बैक को डीप कट पर रखा है। इसे लहंगा-साड़ी संग जंचेगा। 

Image credits: instagram- kushakapila
Hindi

गोल्डन ब्लाउज

एक्सपेरीमेंट करना नहीं पसंद हैं, तो स्लीवकट गोल्डन ब्लाउज सबसे बढ़िया च्वाइस है। कुशा ने लेस वर्क सिंपल नेट साड़ी संग इसे टीमअप किया है। बाजार में 500रु तक ऐसे ब्लाउज मिल जाएंगे।

Image credits: instagram- kushakapila
Hindi

जैकेट ब्लाउज

विंटर वेडिंग में जैकेट ब्लाउज हटकर लुक देगा। मिरर वर्क पर ये ग्लैमरस लग रहा है। आप इसे साड़ी-लहंगा संग वियर खूबसूरत लगेंगी। आजकल ऐसे ब्लाउज यंग गर्ल्स को खूब पसंद आ रहे हैं। 

Image credits: instagram- kushakapila

सर्दियों का नया स्टेटमेंट ! फैशन में कश्मीरी कुर्ता सेट

No स्वेटर No शॉल, सर्दी में सही इनवेस्टमेंट बनेंगी 6 पश्मीना साड़ियां

बहन की शादी में लगेंगी पटोला, चुनें दीवानियत गर्ल सोनम बाजवा सी 7 सूट

दुल्हन की सहेलियां लगेंगी मेहंदी रेडी, चुनें ऐसे 6 ग्रीन लहंगा डिजाइंस