No स्वेटर No शॉल, सर्दी में सही इनवेस्टमेंट बनेंगी 6 पश्मीना साड़ियां
Other Lifestyle Nov 08 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Pinterest- SareesBazaar\KSM Prints
Hindi
ट्रेंडी पश्मीना साड़ी डिजाइंस
यहां देखें 6 स्टाइलिश और ट्रेंडी पश्मीना साड़ी डिजाइंस, जो आपको सर्दियों की शादी, पूजा, ऑफिस या किसी भी खास मौके पर ग्लैमरस लुक देंगी।
Image credits: social media
Hindi
सॉलिड पश्मीना साड़ी डिजाइन
सॉलिड पश्मीना साड़ी एकदम परफेक्ट है। इसका रिच फैब्रिक और प्लेन टेक्सचर आपको बिना किसी भारी वर्क के रॉयल बना देता है। इसे आप किसी भी मौके पर वियर कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
कश्मीरी कनी वर्क पश्मीना साड़ी
अगर आप थोड़ी पारंपरिक डिटेलिंग चाहें, तो कश्मीरी कनी वर्क पश्मीना सबसे खास डिजाइन है। इसमें रंग-बिरंगा पारंपरिक बूटेदार वर्क होता है, जिसे देखकर नजरें ठहर जाती हैं।
Image credits: social media
Hindi
आरी-जरी वर्क पश्मीना साड़ी
जो महिलाएं सटल फैशन चाहती हैं, उनके लिए आरी-जरी वर्क पश्मीना साड़ी सही रहेगी। इस तरह की साड़ी में हल्का-सा एम्ब्रॉयडरी वर्क होता है, जो बिना ज्यादा चमक-दमक के खूबसूरत लुक देता है।
Image credits: pinterest
Hindi
बॉर्डर वर्क पश्मीना साड़ी
अगर आप मिनिमल लेकिन नोटिस होने वाला फैशन पसंद करती हैं तो बॉर्डर वर्क पश्मीना साड़ी आपका लुक तुरंत स्टाइलिश बना देगी। इसकी सादगी में ही एक अनोखी शान दिखाई देती है।
Image credits: pinterest
Hindi
प्रिंटेड पश्मीना साड़ी डिजाइन
प्रिंटेड पश्मीना साड़ी डिजाइन का एक और ट्रेंड भी तेजी से फेमस हो रहा है। इन पर फ्लोरल, एब्सट्रैक्ट या ज्योमेट्रिक प्रिंट होते हैं, जो पहनने में बेहद हल्के और एलिगेंट होते हैं।
Image credits: Pinterest- SareesBazaar\KSM Prints
Hindi
हैंडलूम ऑथेंटिक पश्मीना साड़ी
अगर बात प्योर लग्जरी की हो, तो हैंडलूम ऑथेंटिक पश्मीना किसी की भी वॉर्डरोब का सबसे कीमती हिस्सा बन सकती है। इसकी सॉफ्टनेस और गर्माहट क्लासिक लगती है।